IPL 2021: BCCI ने पाकिस्तान को दिया एक और करारा झटका! अब ये खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच छोड़ आईपीएल में लेंगे हिस्सा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. लेकिन उससे पहले बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक और बड़ा झटका दे दिया है. जिसकी चर्चा काफी तेजी से हो रही है. दरअसल पहला चरण कोरोना महामारी की चपेट में आ गया था. जिसके बाद 4 मई 2021 को इस लीग को अनिश्चिकाल तक के लिए स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा था.

आईपीएल 2021 से पहले ही बीसीसीआई ने पाकिस्तान को दिया झटका

IPL 2021

हालांकि एक बार फिर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच इस लीग के दूसरे चरण की शुरूआत होने जा रही है. इससे जुड़े पूरे शेड्यूल की घोषणा बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ वक्त पहले ही कर दी थी. इसी बीच न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट के प्रमुख डेविड व्हाइट (David White) के हवाले से जियो टीवी ने बड़ी जाकारी दी है. उन्होंने बताया है कि, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), जेम्स नीशम और लॉकी फर्ग्यूसन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेने के बजाय आईपीएल में हिस्सा लेने की बात कही है.

जाहिर सी बात है कि, यह खबर क्रिकेट बोर्ड के लिए किसी बड़ी झटके से कम नहीं है. दरअल टी20 वर्ल्ड कप भी नजदीक है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे. इस सीजन के शुरूआत में कुल 29 मुकाबले खेले गए थे. प्वाइंट टेबर की बात करें तो अभी दिल्ली कैपिटल्स ने 8 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.

ऐसा रहा आईपीएल 2021 का पहला चरण

publive-image

आरसीबी और सीएसके दोनों ने ही 7-7 मैच खेले हैं और 5-5 मुकाबले में जीत हासिल की है. दोनों ही टीमों के 10-10 अंक हैं. लेकिन, रनरेट के मुताबिक सीएसके दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर बनी हुई है. जिस दौरान आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण खेला जाएगा. उस दौरान सितंबर-अक्टूबर में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा भी करना है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे सीरीज खेलनी है. जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

वर्ल्ड कप से पहले कई टीमें अलग-अलग देशों का कर रही हैं दौरा

publive-image

वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में आयोजित किए जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 10 अक्टूबर से होने वाली है. उससे पहले इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को ध्यान में रखते हुए कई टीमें अलग-अलग देशों का दौरा कर रही है. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) भी श्रीलंका के दौरे से लौटी है.

बीसीसीआई ट्रेंट बोल्ट पाकिस्तान क्रिकेट टीम केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आईपीएल 2021 जेम्स नीशम लॉकी फर्ग्यूसन