IPL 2021: आईपीएल को लेकर सितंबर वाली विंडो पर है बीसीसीआई की नजर, ये बातें कर रही हैं इशारा

author-image
Sonam Gupta
New Update
सौरव गांगुली-जय शाह WTC के फाइनल के लिए हो सकते हैं इंग्लैंड रवाना, IPL को लेकर हो सकती है चर्चा

भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों  IPL 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इसके बाद से चारों तरफ आईपीएल की ही चर्चा हो रही है। अब सबसे बड़ा सवाल जो इस वक्त सभी के जहन में घूम रहा है, वह ये है कि IPL के इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन कब हो सकेगा। इसपर एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी का कहना है कि बोर्ड सितंबर वाली विंडो को देख रहा है।

सितंबर वाली विंडो पर विचार कर रही बीसीसीआई

IPL 2021

आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने ये फैसला बायो-बबल के ब्रेक होने के बाद लिया, क्योंकि एक के बाद एक कई कोरोना संक्रमित मामले सामने आए और टूर्नामेंट आखिरकार स्थगित हो गया। अब सभी इस बात को जानने के लिए उत्सुक है कि टूर्नामेंट में बचे हुए मुकाबले कब आयोजित होंगे। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा,

“सितंबर की विंडो पर विचार किया जा रहा है। तब तक इंग्लैंड-भारत सीरीज खत्म हो जाएगी और विदेशी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के लिए तैयार हो जाएंगे।”

आईसीसी के साथ मिलकर करना होगा विचार

IPL 2021 के 29 मुकाबले सफलतापूर्वक खेले गए और अब 31 मुकाबले बचे हुए थे। जिससे पहले ही टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। अब यदि बीसीसीआई को विंडो खाली मिलती है तो वह टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए उसे जरुर लेगी। जब संपर्क किया गया, तो आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इसे खारिज नहीं किया। जब विशेष रूप से पूछा गया कि आगे क्या है, तो उन्होंने कहा,

“अब हमें एक विंडो की तलाश करनी है। अगर हमें विंडो मिलती है, तो हम इसे ग्रैब कर लेंगे। हमें यह देखना होगा कि क्या यह सितंबर में संभव है। हमें योजनाओं की जांच करने की आवश्यकता है। आईसीसी और अन्य बोर्ड के साथ मिलकर हमें इसे देखना होगा।”

राजीव शुक्ला भी सितंबर का कर चुके हैं जिक्र

IPL 2021

ना केवल फ्रेंचाइजी और ब्रिजेश पटले बल्कि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस बात को कह चुके हैं कि IPL 2021 के आयोजन के लिए सितंबर का महिना उपयुक्त हो सकता है। उन्होंने कहा,

“हम देखेंगे कि क्या साल के दौरान बाद में हमें आईपीएल आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है, लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।”

बीसीसीआई कोरोना वायरस आईपीएल 2021