आईपीएल से पहले बीसीसीआई ने बायो-बलल टू बायो बबल में जाने की दी अनुमति

author-image
Sonam Gupta
New Update
आईपीएल 2022 की दो नई टीमों के लिए मई में होगी नीलामी: REPORTS

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2021 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है और बढ़ने लगी है फैंस की उत्सुकता। आगामी सीजन के शुरु होने से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में प्रवेश करने की छूट दे दी है। ये फ्रेंचाइजियों के लिए बड़ी राहत की बात है, जिसके चलते अब ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी IPL के 14वें सीजन के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।

IPL-14 में बायो-बबल से दूसरे बायो बबल में प्रवेश की छूट

IPL

आईपीएल 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक बायो-बबल से दूसरे बायो-बबल में सीधे प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। क्रिकबज ने बीसीसीआई के हवाले से कहा,

"भारत-इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा खिलाड़ियों के सीधे आईपीएल के बायो-बबल में प्रवेश कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी को उन्हें सीधे टीम होटल तक बस व चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। अगर चार्टर्ड फ्लाइट का इस्तेमाल किया जाता है, तो क्रू के सदस्यों के लिए बने नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा।"

मेडिकल ऑफिसर का फैसला होगा अहम

बीसीसीआई के इस फैसले फ्रेंचाइजियों को काफी राहत मिली होगी। क्योंकि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही सीरीज में जो खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं, उन्हें भी अब IPL में शामिल होने में परेशानी  नहीं होगी। अगर फ्रेंचाइजी चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से उनके भारत आने की व्यवस्था करेगी तो उन्हें क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा और वह टूर्नामेंट में शामिल हो सकेंगे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर अगर खिलाड़ियों को ले जाने के दौरान इस्तेमाल प्रोटोकॉल को सही पाते हैं तभी खिलाड़ी बिना आरटीपीसीआर टेस्ट व क्वारंटीन हुए सीधे बायो-बबल में प्रवेश कर पाएगा।

9 अप्रैल से शुरु होगा IPL 2021

IPL

दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस बार कोई भी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलेगी, इसलिए ये मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल 2021