मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद अचानक इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों ने अपना नाम IPL 2021 के बचे हुए सीजन से वापस ले लिया। डेविड मलान, क्रिस वोक्स और जॉनी बेयरस्टो निजी कारणों का हवाला देकर पीछे हट गए। जिससे यकीनन फ्रेंचाइजियां खुश नहीं हैं। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी व मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि आईपीएल परिवार ये सब भूलता नहीं है और इंग्लिश खिलाड़ियों को इसका भुगतान करना पड़ सकता है।
इंग्लिश खिलाड़ियों को करना पड़ सकता है भुगतान
IPL 2021 के यूएई लेग में पहले से ही जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर व बेन स्टोक्स हिस्सा नहीं ले रहे थे। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट के कैंसिल होने के बाद डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो व क्रिस वोक्स ने भी अपना नाम वापस लेकर अपनी आईपीएल टीमों को बड़ा झटका दिया। आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि,
"आईपीएल परिवार नहीं भूलता है और इंग्लिश खिलाड़ियों को ऐसा करने का बाद में परिणाम भुगतना पड़ सकता है। जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स पहले ही आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब मलान, वोक्स और बेयरस्टो ने भी अचानक अपना नाम वापस ले लिया। इसका मतलब है कि आधा दर्जन इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के सेकेंड हाफ का हिस्सा नहीं होंगे। यह वाकई बड़ा पलायन है।"
फ्रेंचाइजी खुद को कर रही होंगी ठगा महसूस
IPL 2021 के यूएई लेग से पहले यूं इंग्लिश खिलाड़ियों द्वारा नाम वापस लेना, फ्रेंचाइजी के लिए मुश्किलें बढ़ाने जैसा रहा। चोपड़ा का मानना है कि इससे टीमें खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही होंगी। कमेंटेटर ने आगे कहा कि
" इंग्लिश खिलाड़ियों के अचानक आईपीएल से हटने के कारण फ्रेंचाइजी जरूर यह सोचने पर मजबूर हुई हैं कि उन्हें धोखा दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को इस बात का थोड़ा ध्यान रखना होगा कि जब अब आप आईपीएल से अपना नाम वापस लेते हैं, तो जिस फ्रेंचाइजी ने आपको खरीदा है, वो खुद को ठगा हुआ महसूस करती है। उन्हें लगता है कि आपने एक खिलाड़ी के नाते उनके साथ विश्वासघात किया है।"
फ्रेंचाइजी के मन में आएगी कड़वाहट
फिलहाल तो फ्रेंचाइजियों ने इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। मगर आकाश चोपड़ा का मानना है कि फ्रेंचाइजी के मन में कड़वाहट आएगी। उन्होंने कहा,
"यह मुश्किल समय है, लेकिन खिलाड़ियों के अचानक IPL 2021 से हटने के कारण फ्रेंचाइजी की परेशानी बढ़ेगी और उसके मन में कड़वाहट आएगी। मैं मानता हूं कि बेशक, यह कठिन समय है। हम सब इस बात को समझते हैं। लेकिन टीम को यह लगेगा कि हमने आपको खास मकसद से खरीदा। आपके इर्द-गिर्द रणनीति बनाई थी। आप टीम की गाड़ी के अहम पहिए थे और अचानक बीच सफर में वही पहिया निकल गया।"