IPL 2020 FINAL: इन खिलाड़ियों पर हुई इनाम और इनामी राशि की बारिश, जानिए किसे मिला कौन सा पुरस्कार

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हमें एक से बड़कर एक मुकाबलें देखने को मिले. जिसमें किसी गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया

author-image
jr. Staff
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में हमें एक से बड़कर एक मुकाबलें देखने को मिले. जिसमें किसी गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाया, तो किसी बल्लेबाज ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. लेकिन वहीं अब इस लीग की समाप्ति हो गई है जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके ये खिताब अपने नाम किया.

ऑरेंज कैप को केएल राहुल और पर्पल कैप को कगिसो रबाडा ने किया अपने नाम

IPL 2020: Orange Cap stays with KL Rahul, Kagiso Rabada holds onto Purple | News24

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 14 मैच खेले थे. उन्होंने शानदार  बल्लेबाजी करते हुए 55.83 की औसत से 670 रन बनाए, जिसमें उनके नाम कुल 5 अर्धशतक भी शामिल है. साथ ही उन्होंने इस सीजन कुल 58 चौके और 23 छक्के जड़े. जिसके बाद उन्हें ऑरेंज कैप के खिताब से नवाजा गया.

वहीं दूसरी तरह अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 30 विकेट अपने नाम किए. साथ ही वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

अब उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की. उन्होंने इस सीजन में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की साथ उनके बाद अगर कोई गेंदबाज ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की तो वो मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने 27 विकेट लाकर अपने नाम किए.

देवदत्त पडिक्कल को मिला इमर्जिंग प्लेयर का खिताब, वहीं जोफ्रा आर्चर बने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर

IPL 2020: युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल बोले-डेब्यू की खबर सुनते ही नवर्स हो गया था - Ipl i was very nervous says devdutt padikkal - Latest News & Updates in Hindi at

आईपीएल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन में 473 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 5 अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने आईपीएल 2020 के सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जिसके बाद उन्हें इमर्जिंग प्लेयर के ख़िताब से नवाजा गया.

राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज और अपनी योर्कर और बाउंसर गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. उन्होंने 20 विकेट और 175 डॉट बॉल, 5 चैक और 10 छक्के लगाए.

जिसके बाद उनके इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के खिताब को अपने नाम किया. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने इस सीजन क्रिकेट के सभी प्रशंसकों को काफी खुश किया. उनमे इस बार अलग तरह की कला नजर आई.

ट्रेंट बोल्ट बने पॉवरप्लेयर ऑफ़ द सीजन और ईशान किशन को सबसे छक्के लगाने के ख़िताब मिला

IPL 2020 Final: Rohit Sharma, Trent Boult fire Mumbai Indians to 5th title, Delhi Capitals outclassed in Dubai - Sports News

मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल के 13वें सीजन में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बताया जा रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी टीम के हर मैच में विकेट निकाले साथ ही. उन्होंने अपनी टीम के लिए हर मैच के पॉवरप्ले में विकेट निकाले.

उनकी इस भूमिका की वजह से उनकी टीम एक फिर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सक्षम हो पाई हैं. जिसके बाद उन्हें पॉवरप्लेयर के खिताब से नवाजा गया. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अभी अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी तो ही साथ उन्होंने इस सोजन में सबसे छक्के भी लगाए. वैसे इस खिताब के लिए क्रिस गेल को पहचाना जाता था. लेकिन इस बार कहानी बदली और ईशान किशन को मोस्ट सिक्सेस के ख़िताब मिला.

केएल राहुल जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट देवदत्त पडिक्कल