IPL 2021: एस श्रीसंत ने ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा से कहा- मुझे खरीद लो......

author-image
Sonam Gupta
New Update
एस श्रीसंत

आईपीएल 2021 में सबसे अधिक पर्स वेल्यू के साथ पंजाब किंग्स ने एंट्री की थी। प्रीति जिंटा की टीम ने ऑक्शन से कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन इस बीच पंजाब के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने प्रीति जिंटा से खुद को खरीदने के लिए कहते हुए देखा गया। जबकि वह 292 प्लेयर्स की लिस्ट में भी नहीं थे, जिनपर ऑक्शन में बोली लगने वाली थी।

"आप मुझे खरीद सकती हैं"

आईपीएल 2021 के ऑक्शन 3 बजे 18 फरवरी को शुरु हुआ था। ऑक्शन के शुरु होने से पहले पंजाब किंग्स की सहमालिक प्रीति जिंटा ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए फैंस से राय मांगी कि वह ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों को खरीदें। जिसपर फैंस ने काफी कमेंट किए। लेकिन प्रीति जिंटा को राय देने के लिए एस श्रीसंत उनके पोस्ट कर कई कमेंट करते दिखे।

श्रीसंत ने अपना नाम पंजाब किंग्स का हिस्सा बनने के लिए सुझाव दिया। दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा, 'मैं नीलामी में नहीं हूं, लेकिन फिर भी शायद आप मुझे खरीद सकती हैं।' तीसरे कमेंट में श्रीसंत ने लिखा, 'भविष्य के लिए शुभकामनाएं। भगवान हम सभी को आशीर्वाद दें।'

पंजाब का हिस्सा रह चुके हैं एस श्रीसंत

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सात सालों के लंबे बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल से खेलते हुए वापसी की, लेकिन वह वहां कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। यही कारण रहा कि श्रीसंत का नाम 292 खिलाड़ियों में शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया, जिनपर आईपीएल 2021 ऑक्शन में बोली लगाई जानी थी।

मगर एस श्रीसंत के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल का काफी अनुभव है। वह आईपीएल इतिहास में तीन फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स ) कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 44 मैच खेले, जिसमें 29.85 के औसत से 40 विकेट चटकाए थे

पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में खरीदे 9 खिलाड़ी

publive-image

आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स 5320 करोड़ की सबसे अधिक पर्स वेल्यू के साथ पहुंची। जहां, उन्होंने 9 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 5 विदेशी व चार भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा। झे रिचर्डसन के लिए पंजाब ने 14 करोड़ रुपये खर्च किए, जो इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिहं, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, मयंक अग्रवाल, रवि विशनोई, प्रभसिमरन, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, दर्शन नालकंडे, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार।

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: झे रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये), शाहरुख खान (5.25 करोड़ रुपये), डेविड मालन (1.5 करोड़ रुपये), रिले मेरेडिथ (8 करोड़ रुपये), मोइसेस हेनरिक्स (4.20 करोड़ रुपये), जलज सक्सेना (30 रुपये) लाख), उत्कर्ष सिंह (20 लाख रुपये), फैबियन एलन (75 लाख रुपये), सौरभ कुमार (20 लाख रुपये) ।

एस श्रीसंत प्रीति जिंटा आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स