कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान ने फैन को जवाब देते हुए बताया अपने दिल का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक काफी रोमांचिक और दिल को थामने वाले मुकाबलें देखने को मिले थे. वहीं अब आईपीएल इस सीजन का अंतिम चरण चल रहा है

author-image
jr. Staff
New Update

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक काफी रोमांचक और दिल को थामने वाले मुकाबलें देखने को मिले हैं. वहीं अब आईपीएल इस सीजन का अंतिम चरण चल रहा है. जहां टॉप-5 टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ को लेकर जंग जारी हैं. इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम भी इस रेस का हिस्सा बनी हुई है. जिसको लेकर फैंस ने सवाल पूछा, तो जवाब में शाहरुख खान ने सुनाया दिल का हाल.

यूजर ने किंग खान कहा पूछा ये सवाल?

KKR VS RC IPL 2020: Shah Rukh Khan Along With Aryan Khan Spotted at Dubai Stands And Twitterati Can't Keep Calm | India.com

आईपीएल के 13वें सीजन में शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की के लिए यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. टीम ने किसी तरह अपने प्लेऑफ की उमीदों को बरकरार रखा है.

टीम के मालिक शाहरुख खान फिलहाल यूएई में ही है और मैच में चीयर करने भी पहुँचते हैं. मंगलवार को जब एक यूजर ने शाहरुख खान से केकेआर के ख़राब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया. शाहरुख खान ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया. उससे पहले यूजर ने पूछा कि

"क्या लगता है कोलकाता जीतेगी सर...इस बार? केकेआर वालो क्रिकेट नहीं फैंस के जस्बात के साथ खेल रही है..."

शाहरुख खान ने यूजर को दिया मजेदार जवाब

IPL 2020: SRK trends on Twitter after seen supporting KKR in Dubai | Cricket News – India TV

कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं की थी. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अब टूर्नामेंट में वापसी कर लिया है. तो वही एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया था जिसका किंग कहां ने अपने यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा कि

"अरे मेरी सोचो मेरे दिल पर क्या बीत रही है."

कोलकाता के लिए मुश्किलें बड़ी

publive-image

इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अभी तक इस आईपीएल में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मुकाबलें में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 12 अंक के साथ यह टीम अंकतालिका के में पांचवें स्थान पर है.

वहीं अब कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपने अगले दो मुकाबलें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स अगर इन दोनों में से एक मैच भी हारती है, तो उसे प्लेऑफ में पहुँचने के लिए नेट रनरेट और दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.

कोलकाता नाईट राइडर्स शाहरुख खान इयोन मॉर्गन आईपीएल 2020