इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक काफी रोमांचक और दिल को थामने वाले मुकाबलें देखने को मिले हैं. वहीं अब आईपीएल इस सीजन का अंतिम चरण चल रहा है. जहां टॉप-5 टीमों के बीच अभी भी प्लेऑफ को लेकर जंग जारी हैं. इसी बीच कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम भी इस रेस का हिस्सा बनी हुई है. जिसको लेकर फैंस ने सवाल पूछा, तो जवाब में शाहरुख खान ने सुनाया दिल का हाल.
यूजर ने किंग खान कहा पूछा ये सवाल?
आईपीएल के 13वें सीजन में शाहरुख खान की मालिकाना वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की के लिए यह सीजन अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. टीम ने किसी तरह अपने प्लेऑफ की उमीदों को बरकरार रखा है.
टीम के मालिक शाहरुख खान फिलहाल यूएई में ही है और मैच में चीयर करने भी पहुँचते हैं. मंगलवार को जब एक यूजर ने शाहरुख खान से केकेआर के ख़राब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया. शाहरुख खान ने इस सवाल का मजेदार जवाब दिया. उससे पहले यूजर ने पूछा कि
"क्या लगता है कोलकाता जीतेगी सर...इस बार? केकेआर वालो क्रिकेट नहीं फैंस के जस्बात के साथ खेल रही है..."
Kya lagta hai kolkata jitegi sir.. Iss baar!? KKR वालो क्रिकेट नहीं FANS के जस्बात के साथ खेल रही है... #AskSRK
— Farid Ghada (@ifaridghada) October 27, 2020
शाहरुख खान ने यूजर को दिया मजेदार जवाब
कोलकाता नाईट राइडर्स ने इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं की थी. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अब टूर्नामेंट में वापसी कर लिया है. तो वही एक यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया था जिसका किंग कहां ने अपने यूजर द्वारा पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा कि
"अरे मेरी सोचो मेरे दिल पर क्या बीत रही है."
Arre meri socho....mere dil pe kya beet rahi hai!!!! https://t.co/dzZYgWMXHO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2020
कोलकाता के लिए मुश्किलें बड़ी
इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अभी तक इस आईपीएल में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 मुकाबलें में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 12 अंक के साथ यह टीम अंकतालिका के में पांचवें स्थान पर है.
वहीं अब कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपने अगले दो मुकाबलें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स अगर इन दोनों में से एक मैच भी हारती है, तो उसे प्लेऑफ में पहुँचने के लिए नेट रनरेट और दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.