RRvsDC: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, टीम में किया दो बड़े बदलाव
Published - 09 Oct 2020, 01:45 PM

Table of Contents
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है। ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि एक तरफ दिल्ली अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं राजस्थान की टीम हार का सिलसिला रोक कर जीत दर्ज करने के प्रयास में होगी। अब टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान स्टीव स्मिथ और श्रेयस अय्यर मैदान पर उतर चुके हैं।
दिल्ली कैपिटल्स का पड़ला भारी
आईपीएल 2020 में अब तक खेले गए मैचों के आंकड़ों को देखकर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की दिल्ली कैपिटल्स की टीम की स्थिति काफी अच्छी है। इस बार टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है और अभी टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज है। दूसरी तरफ है आज मैदान पर सामने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम।
इस टीम के लिए अब तक आईपीएल का सफर कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। शुरुआत में मिली 2 जीत के बाद इस टीम ने लगातार पिछले 3 मैचों में हार का सामना किया है। मगर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जाने वाला मैच राजस्थान के लिए जीतना महत्वपूर्ण है, वरना टीम के लिए टूर्नामेंट का आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग कै फैसला किया। असल में शारजाह के मैदान पर खेले जाने वाले मैचों में अधिकतर वह टीमें जीती हैं, जिन्होंने चेज किया है।
इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर टीम में बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम में बदलाव किए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टीम
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, महिपाल लेमरोर, एंड्रयू टाई, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, कार्तिक त्यागी.
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।
Tagged:
राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020