रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतर कर कप्तान, कोच और बीसीसीआई को ठहराया गलत

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के सीजन में सभी टीमें अच्छा कर रही है, लेकिन इस सीजन में अगर किसी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है तो वो मुंबई इंडियंस की टीम है. लेकिन इस बीच मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे इसके बाद उन्होंने कई मुकाबलें नहीं खेलते थे. लेकिन अब वो एक बार फिर मैदान पर लौट आए है उसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को गलत साबित कर दिखाया है.
क्या हुआ था रोहित शर्मा को?
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 18 अक्टूबर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में खेलने उतरे थे. इसी बीच उन्हें बीच मैच में फील्डिंग करते समय पैर में काफी गहरी इंजरी आ गई थी. जिसेक बाद उन्हें 23 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए नहीं देखा गया था.
ये एक मैच में ही नहीं उन्हें लगभग कई मैचों के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा था. इस दौरान मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने संभाली थी. उन्होंने इस दौरान टीम के लिए काफी अच्छी कप्तानी की थी.
लेकिन इस इंजरी के चलते उन्हें नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था. जिसके बाद उनकी इस प्रैक्टिस की वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी गर्मी पकड़ी थी. जिसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हुए थे जिसमें फैंस ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे.
इंजरी के बाद एक बार फिर मैदान पर लौटे कप्तान रोहित, कई लोगों को ठहराया गलत
मंगलवार को खेले गए मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल-2020 के सीजन का आखिरी मुकाबला खेला गया था. जिसमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर मैदान पर वापसी करते हुए नजर आए.
उनकी इस वापसी ने क्रिकेट जगत में एक बार फिर खलबली ला दी है. उन्होंने इस मैच में वापसी तो कि लेकिन अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम के लिए उनकी वापसी बहुत अहम है जो हर क्रिकेट फैन चाह रहा था.
रोहित शर्मा को आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे अच्छा कप्तान माना गया है. जिन्होंने अपनी कप्तानी और टीम के साथ मिलकर आईपीएल के चार खिताब अपने नाम किए है. उनकी बल्लेबाजी का हर कोई फैन दीवाना है.
आईपीएल में अभी तक खेले इतने मुकाबलें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक कुल 197 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 130.75 के स्ट्राइक रेट से 5158 रन बनाए है. इन्होने इस दौरान 38 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. अगर उनके सबसे अच्छी पारी की बात की जाए तो उन्होंने 109 रन की सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली थी. तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद वो आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं.