आईपीएल 2020: सीएसके के ये 3 बल्लेबाज कर सकते हैं सुरेश रैना की भरपाई

Table of Contents
आईपीएल 2020 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. कोरोना के डर से रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था. हालांकि उन्होंने वापस लौटने के संकेत दिए थे लेकिन अभी इस बात की संभावना काफी कम ही है. ऐसे में सीएसके की टीम से सुरेश रैना के जाने की वजह से एक बहुत बड़ी जगह खाली हो गई है.
सीएसके में सुरेश रैना की जगह नंबर 3 पर फिक्स थी और इसी पोजिशन पर खेलते हुए अभी तक कई मैच उन्होंने टीम को जिताए थे. उनका प्रदर्शन इस पोजिशन पर शानदार रहा है और यही वजह है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है. सुरेश रैना अब आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि रैना के जाने के बात टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी कौन संभालेगा.
हालाँकि सीएसके में नंबर 3 के लिए कई ऑप्शन हैं और हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सुरेश रैना की जगह इस पोजिशन पर खेल सकते हैं.
3, एमएस धोनी खुद कर सकते हैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास एक बेहतरीन ऑप्शन खुद कप्तान एम एस धोनी का है. धोनी अभी तक सीएसके के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएं हैं. वर्ष 2005 में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए एमएस धोनी ने नंबर 3 पर ही अपने करियर का सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाया था.
गौतम गंभीर और सौरव गांगुली जैसे पूर्व खिलाड़ी भी कह चुके हैं कि धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेलना चाहिए और खुद धोनी ने भी ये इच्छा जाहिर की थी. ऐसे में उनके पास ये सुनहरा मौका है कि सुरेश रैना की अनुपस्थिति में वो नंबर 3 पर खेलें और पूरी पारी को साथ लेकर चलें.
यदि धोनी ऐसा करते हैं तो आईपीएल 2020 में सीएसके का मध्यक्रम कुछ इस प्रकार हो सकता है, नंबर 3 धोनी नंबर 4 ऋतुराज गायकवाड़, नंबर 5 अम्बाती रायडू वहीं नंबर 6 पर केदार जाधव फिट हो सकते हैं. एमएस धोनी को अधिक से अधिक गेंदें खेलने का मौक़ा मिल सकता है, जिससे की वो सेट होकर अंत के ओवरों में और भी प्रभावशाली बल्लेबाज बन सकते हैं.
2, सैम करन भी हैं नंबर 3 के शानदार विकल्प
इस सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को साइन किया था। सुरेश रैना एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और उनके नंबर 3 पर खेलने से बैटिंग में एक विविधिता आती थी. सैम करन भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वो सुरेश रैना की जगह खेल सकते हैं.
सैम करन के अंदर बल्लेबाजी करने की पूरी क्षमता है और कई मौकों पर वो अपने आपको साबित भी कर चुके हैं. अगर उन्हें नंबर 3 पर मौका मिले तो पारी बनाने के अलावा वो आक्रामक शॉट भी खेल सकते हैं. यदि सैम करन नंबर 3 पर आते हैं तो आईपीएल 2020 में सीएसके का मध्यक्रम कुछ इस प्रकार हो सकता है, नंबर 3 सैम करन, नंबर 4 ऋतुराज गायकवाड़, नंबर 5 अम्बाती रायडू वहीं नंबर 6 पर केदार जाधव फिट हो सकते हैं.
एस एमें धोनी को बीच में एक रैना के ही समान बाएं हाँथ का बल्लेबाज भी मिल जायेगा जो शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. जिस तरह कोलकाता नाईट राइडर्स ने सुनील नरेन् से ओपनिंग कराकर कमाल की ओपनिग जोड़ी तैयार की है, उसी तरह सीएसके नंबर 3 पर सैम करन को आजमा सकती है.
1, ऋतुराज गायकवाड़ हैं टीम की पहली प्राथमिकता
सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. हालांकि उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की बात करें तो इस युवा खिलाड़ी का टी20 में रिकॉर्ड काफी अच्छा है.
उन्होंने 28 मैचों में 135.3 की स्ट्राइक रेट से 843 रन बनाए हैं. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ इस पोजिशन के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. यदि सीएसके की टीम ऋतुराज को रैना के स्थान पर भेजेगी तो टीम ज्यादा संतुलित नजर आएगी.
क्योंकि तब आईपीएल 2020 में टीम का मध्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा, नंबर 3 पर ऋतुराज, नंबर 4 पर अम्बाती रायडू, नम्बर 5 फाफ डू प्लेसिस वहीं नंबर 6 पर हमेशा की तरह केदार जाधव खेलंगे. इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा की टीम के पास फाफ के जैसा अनुभवी मध्यक्रम का बल्लेबाज होगा. जबकि सैम करन ओपनिंग करते दिख सकते हैं और फिनिशर की भूमिका में एमएस धोनी भी मौजूद होंगे.
Tagged:
आईपीएल 2020 चेन्नई सुपर किंग्स सुरेश रैना