आईपीएल 2020 नीलामी से पहले इन पांच खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स कर सकती है रिलीज़
Published - 16 Sep 2019, 05:28 AM

Table of Contents
जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे -वैसे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सत्र नजदीक आता जा रहा है. आईपीएल के आगामी 13वें सत्र के लिए तो कुछ टीमों ने अपने अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करना भी शुरू कर दिया है.
खिलाड़ियों को ट्रेड करने के साथ साथ अब सभी टीमों की निगाहें अपने कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को रिलीज़ करने पर भी रहेंगी. हर सीजन से पहले हर एक फ्रेंचाइजी अपने बड़े बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सभी को चौंका देती है.
बात अगर राजस्थान रॉयल्स की करें तो आईपीएल 12 टीम के लिए कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. अपने खेले 14 मैचों में टीम सिर्फ पांच मैच जीत सकी थी और सातवें पायदान पर रही थी
आज इस लेख के जरिये हम आपको राजस्थान रॉयल्स के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको टीम फ्रेंचाइजी आईपीएल 2020 के लिए रिलीज़ कर सकती है.
5. एश्टन टर्नर
पहले आईपीएल एश्टन टर्नर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा क्योंकि इस सीजन में उन्होंने कोई ख़ास प्रदर्शन करके नहीं दिखाया, राजस्थान की टीम में उनको मध्यक्रम में उतारा जाता था, ताकी वो टीम को संभाल सके.
इस सत्र में उनको 4 मैच खेलने का मौका दिया गया, लेकिन अपने पहले सीजन में ही उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाये. उनको पारी खत्म रने की जिम्मेदारी सौपी गयी थी, जिसमे वह बार बार नाकामयाब रहे.
इसमें 3 बार शून्य पर भी आउट हुए, उन्होंने अपने आखिरी मैच में ही सिर्फ 3 रन बनाये थे. ऐसे में उनके पास ऐसा कोई मौका नहीं है जिससे वह अपनी जगह टीम मे पक्की कर सके. ऐसे में अबकी बार की नीलामी से पहले राजस्थान उनको अपनी टीम से रिलीज़ कर सकती है और उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में जगह दे सकती है.
4. धवल कुलकर्णी
धवल कुलकर्णी लंबे समय से रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल 12 में दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज केवल 10 मैचों में 6 विकेट लेने में सक्षम थे और 9.57 के इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए रन बनाए.
अपनी असफलताओं के बावजूद धवल को बहुत सारे अवसर दिए गये, लेकिन कुलकर्णी अपनी लय नहीं पा सके और आत्मविश्वास से शुरुआत करने के बाद, उनका प्रदर्शन धीरे-धीरे बिगड़ने लगा. वरुण आरोन जैसे पेसर्स को अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए.
उनके पास युवा खिलाड़ियों का काफी बड़ा रोस्टर है और उनके पक्ष में ओशेन थॉमस जैसे खिलाड़ी है जिसके कारण राजस्थान कुलकर्णी को अपनी टीम से रिलीज़ कर सकती है.
3. लियाम लिविंगस्टोन
इस सूची में लियाम लिविंगस्टोन का भी नाम आता है. लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड से है और पेशे से एक ऑल राउंडर माने जाते है. आईपीएल 12 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स टीम फ्रेंचाइजी ने लियाम लिविंगस्टोन को 50 लाख रुपए देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था.
इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग के सत्र में लियाम लिविंगस्टोन को चार मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वह 23.33 की औसत और 145.83 के स्ट्राइक रेट के साथ केवल 70 रन ही बना सके. चार मुकाबलों में वह एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.
आईपीएल के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम फ्रेंचाइजी लियाम लिविंगस्टोन को टीम से चयन कर किसी को इन फॉर्म विदेशी खिलाड़ी के ऊपर दांव खेल सकती है.
2. कृष्णप्पा गौतम
बहुतों को याद नहीं है कि कृष्णप्पा गौतम को पिछले सीजन में 6.4 करोड़ में खरीदा गया था और वह इस सीजन में टीम का हिस्सा थे. टीम में उनके योगदान पर किसी का ध्यान नहीं गया. गौतम ने ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए केवल ७ मैच खेले जिसमे उन्होंने 1 विकेट लिया और 18 रन बनाये थे.
गौतम ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए केवल 1 विकेट लेने के लिए 7 मैच खेले और सिर्फ 18 रन बनाए, जो उनके कथित कैलिबर के खिलाड़ी के योग्य नहीं था. 17 साल के रियान पराग के आगमन के साथ, गौतम की जगह टीम में नजर नहीं आ रही थी इसके बाद श्रेयस गोपाल के आने के बाद अब आर आर की टीम को उनकी कोई जरुरत नहीं है.
एक खराब सीजन के बाद अब टीम नई प्रतिभाओं की तलाश करेगी इसी के साथ एक बात यह भी है कि गौतम की उम्र ज्यादा हो गयी है जिसके कारण वह टीम के लिए खेल पाने असक्षम है.
1. राहुल त्रिपाठी
इस सूची में आखिरी नाम है पुणे के राहुल त्रिपाठी का आता है. जी हां, यह वही राहुल त्रिपाठी है जिन्होंने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के लिए खेलते हुए अपने लाजवाब प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था, लेकिन जब से राहुल राजस्थान रॉयल्स की टीम में आये तब से मानों उनके बल्ला एकदम खामोश ही हो गया.
राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2018 के ऑक्शन में टीम ने 3.40 करोड़ में खरीदा था, जबकि आईपीएल 12 में टीम द्वारा उनको रिटेन किया गया था. 2018 के आईपीएल में राहुल त्रिपाठी ने 12 मैचों में 135.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 226 और आईपीएल 12 के आठ मुकाबलों में 119.49 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 141 रन बनाए थे.
पिछले दोनों सत्रों में उनके बल्ले से सिर्फ एक एक अर्द्धशतक ही आया है. ऐसे में उनके लगातार खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2020 के लिए उनको जरुर टीम से रिलीज़ करने के बारे में विचार विमर्श कर सकती है.
Tagged:
आईपीएल 2020 राहुल त्रिपाठी राजस्थान रॉयल्स