आईपीएल 2021 का ऑक्शन बहुत ही रोमांचक रहा। इस ऑक्शन की सबसे बड़ी खबर रहे क्रिस मॉरिस, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया। अब मॉरिस आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
इस बार ऑक्शन के लिए 1097 खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किया था, लेकिन 292 खिलाड़ियों को बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस ऑक्शन में बार सभी 8 फ्रेंचाइजियों ने मिलाकर 145.30 करोड़ रुपये की खरीददारी की। 57 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिने में 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे।
सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2021 को देखते हुए अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदा। लेकिन कुछ टीमों ने ऐसे खिलाड़ी भी खरीदे हैं, जिन्हें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये उन फ्रैंचाइजियों की गलती रही, जिसका खामियाजा उन्हें आईपीएल 2021 में भुगतना पड़ सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें खरीदना फ्रेंचाइजी की गलती है।
आईपीएल 2021 ऑक्शन के 5 खिलाड़ियों को खरीदना फ्रेंचाइजी की गलती
1- झे रिचर्ड्सन
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झे रिचर्ड्सन ने 1.50 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था। जहां, पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर झे रिचर्ड्सन को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया।
पेसर ने 62 T20s मुकाबलों में 7.87 की स्ट्राइक रेट और 22.85 के औसत के साथ 78 विकेट चटकाए और साथ ही बिग बैश लीग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। भले ही ये पेसर अच्छी लय में है लेकिन पंजाब द्वारा इसे इतनी बड़ी रकम देकर खरीदना फ्रेंचाइजी का गलत फैसला साबित हो सकता है।
पंजाब के लिए इसलिए गलत साबित हो सकता है, क्योंकि झे के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्यादा अनुभव नहीं है और भारतीय परिस्थितियों में भी उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। ये बात सभी जानते हैं कि, एक बार में चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं, ऐसे में रिचर्डसन को अंतिम ग्यारह के सभी मैचों में भी मौका मिलने पर एक बड़ा सवाल बना हुआ है।
2- पीयूष चावला
लिस्ट में अगला नाम लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला का आता है। कहने को भले ही पीयूष के पास अनुभव की कमी ना हो, लेकिन शायद उनको खरीदकर पांच बार की चैंपियन पीयूष चावला ने एक बड़ी गलती कर दी है। 50 लाख के बेस प्राइज वाले चावला को मुंबई ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपने साथ जोड़ा।
मुंबई ने चावला को लेग स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत करने के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया, लेकिन टीम के पास पहले से एक लेग स्पिनर के रूप में युवा राहुल चाहर मौजूद थे. ऐसे में अगर टीम को राहुल के बैक-अप के रूप में एक लेग स्पिनर चाहिए था, तो किसी युवा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकती थी।
पीयूष चावला मौजूदा समय में 32 वर्ष के हो गए हैं और उनको घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा खेलते नहीं देखा जाता है। ऐसे में ये कहा जया सकता है कि रोहित एंड कंपनी ने उन्हें खरीदकर गलती कर दी। पीयूष ने अभी तक आईपीएल में 164 मैच खेले हैं और 156 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
3- केदार जाधव
डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने केदार जाधव को उनके बेस प्राइज दो करोड़ में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। केदार इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, कोच्ची टस्कर्स करेला, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे चुके हैं।
जाधव को खरीदना हैदराबाद के लिए देखा जाए तो फायदे का सौदा नहीं रहा। मौजूदा समय में केदार जाधव 35 वर्ष के हो गए हैं और टीम इंडिया से भी बाहर है। खासतौर पर पिछले आईपीएल सत्र में वह बल्ले से एकदम बेअसर नजर आए थे।
आईपीएल 13 में उन्होंने अपने खेले आठ मैचों में 20.67 की साधारण सी औसत के साथ मात्र 62 रन बनाए थे। खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र को देखते हुए हैदराबाद के लिए उनको अपने साथ जोड़ना फायदे का सौदा नहीं रहा। अभी तक खेले 87 आईपीएल मैचों में जाधव ने 124.16 के स्ट्राइक रेट के साथ 1141 रन बनाए हैं।
4- चेतेश्वर पुजारा
लिस्ट में अगला नाम टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का आता है। पुजारा को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइज पर 50 लाख में खरीदा। सबसे खास बात तो ये रही कि, चेतेश्वर पुजारा को छह साल के आबाद आईपीएल में कोई खरीददार मिला।
पुजारा ने साल 2014 में अंतिम बार आईपीएल मैच खेला था और सबसे बड़ी बात ये है कि वो एक टेस्ट प्लेयर के रूप में जाने जाते हैं और हमेशा से उनके स्ट्राइक रेट को लेकर एक बड़ा विवाद देखने को मिलता रहा है। हाल फिलहाल के समय में पुजारा ने सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले हैं, जिसका एक नुकसान उनकी बल्लेबाजी में देखने को मिल सकता है।
चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक कुल 29 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम 99.74 का रहा है. 22 आईपीएल पारियों में उनके बल्ले से 20.53 की औसत के साथ 390 रन देखने को मिले हैं।
5- राईली मेरेडिथ
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के राइली मेरेडिथ का नाम आता है। आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ की बड़ी रकम के साथ खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। पंजाब के पर्स में 50 करोड़ से भी अधिक रकम थी, इसलिए उसने खिलाड़ियों को महंगे-महंगे दामों में खरीदा।
लेकिन अब जब पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2021 के लिए मैदान पर उतरेगी, तो टीम के सामेरमने कई मुश्किल सवाल खड़े होंगे, जिनमें से एक होगा मेरेडिथ होंगे। दरअसल, इतनी बड़ी रकम ने टीम ने इस पेसर को खरीद तो लिया है, लेकिन अब वह इन्हें प्लेइंग इलेवन में कहां खिलाएंगे, इसका जवाब तलाशना प्तान केएल राहुल के लिए आसान नहीं होने वाला है।
फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में मेरेडिथ के अलावा झे रिचर्ड्सन को भी बड़ी रकम अदा करके खरीदा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फ्रेंचाइजी द्वारा राइली को खरीदने का फैसला टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।