दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग IPL युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म देता है। इसके कई उदाहरण मौजूद हैं, जब खिलाड़ी अपने प्रदर्शन दिखाकर राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं को आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। मगर आज इस आर्टिकल में आपको एकमात्र ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिसने IPL में शतक तो लगाया, लेकिन उन्हें कभी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल सका।
IPL में शतक लगाने के बाद भी नहीं मिला भारत के लिए खेलने का मौका
आईपीएल में शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है। इस प्लेटफॉर्म पर अब तक जितने भी भारतीय खिलाड़ियों ने शतक लगाया है, वह या तो पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, या फिर उन्हें बाद में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
मगर इस लिस्ट में एकमात्र खिलाड़ी रहा, जिन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका और वह खिलाड़ी हैं पॉल वल्थाटी। खिलाड़ी ने 2011 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 120 रनों की तूफानी पारी खेली। मगर इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का कभी मौका नहीं मिल सका। इसके अलावा उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 23 मैच खेले, जिसमें 120.81 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए।
IPL में अब तक 17 भारतीय खिलाड़ी जड़ चुके हैं शतक
IPL में अब तक कुल 17 भारतीय क्रिकेट शतक लगा चुके हैं, जिसमें 16 खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। आईपीएल में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ऋद्धिमान साहा, यूसुफ पठान, मुरली विजय, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और पॉल वल्थाटी का नाम शामिल हैं। लेकिन, लिस्ट में एकमात्र वल्थाटी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल सका।