भारतीय अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इन दिनों शानदार लय में चल रहे हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम में जगह पक्की की है। इसी के चलते उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के चयन को लेकर बयान दिया है।
Kuldeep Yadav को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने दिया बयान
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसी बीच इंजमाम उल हक ने भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के चयन को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिसको सुनकर सभी हंसने लगे। उन्होंने कहा कि,
‘‘मेरे लिए समस्या यह है कि मैं कुलदीप यादव को सिलेक्ट नहीं कर सकता क्योंकि वह दूसरी टीम में हैं।’’
Kuldeep Yadav ने एशिया कप 2023 में किया था प्रभावित
गौरतलब है कि इंजमाम उल हक ने यह बयान तब दिया जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि एशिया कप 2023 में फ्लॉप होने के बाद शादाब खान को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में जगह क्यों दी गई है। एशिया कप में शादाब खान गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था।
इतना ही नहीं, सुपर-4 में पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने कुल पांच विकेट अपने नाम दर्ज की थी। उन्होंने फखर आजम, आग़ा सलमान, इफ़तीखार अहमद, शादाब खान और फाहीम अशरफ का विकेट उन्होंने अपने नाम किया था। उनकी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और 32 ओवर में ऑलआउट हो गई।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.
"उसको नहीं चुन सकता...", वर्ल्ड कप 2023 से पहले चयनकर्ता ने कुलदीप यादव के खिलाफ उगला जहर, दे बैठे विवादित बयान
Published - 23 Sep 2023, 07:30 AM
Table of Contents
भारतीय अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इन दिनों शानदार लय में चल रहे हैं। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। कुलदीप यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम में जगह पक्की की है। इसी के चलते उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के चयन को लेकर बयान दिया है।
Kuldeep Yadav को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने दिया बयान
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसी बीच इंजमाम उल हक ने भारतीय चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के चयन को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिसको सुनकर सभी हंसने लगे। उन्होंने कहा कि,
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Kuldeep Yadav ने एशिया कप 2023 में किया था प्रभावित
गौरतलब है कि इंजमाम उल हक ने यह बयान तब दिया जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि एशिया कप 2023 में फ्लॉप होने के बाद शादाब खान को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में जगह क्यों दी गई है। एशिया कप में शादाब खान गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था।
इतना ही नहीं, सुपर-4 में पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने कुल पांच विकेट अपने नाम दर्ज की थी। उन्होंने फखर आजम, आग़ा सलमान, इफ़तीखार अहमद, शादाब खान और फाहीम अशरफ का विकेट उन्होंने अपने नाम किया था। उनकी गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक सकी और 32 ओवर में ऑलआउट हो गई।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.
रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
ICC World Cup 2023 indian cricket team Inzamam-UL-Haq kuldeep yadavAbout the Author