SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा हमेशा से मुश्किल रहा है. खासकर, टेस्ट मैचों में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में हमेशा उन्नीस साबित हुई है. हम कभी भी अफ्रीका को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में नहीं हरा सके हैं. आगामी साउथ अफ्रीका (SA vs IND) दौरे पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट खेलने हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुँचने के लिए ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है. इसलिए भारतीय टीम इस सीरीज में हरहाल में जीत दर्ज करना चाहती है और इसीलिए एक बेहतरीन रणनीति पर काम कर रही है.
क्या है बीसीसीआई की रणनीति?
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. अफ्रीका की परिस्थितियों में जाते ही संतुलन बिठा लेना भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा. इसलिए बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में सीनियर टीम के 2 टेस्ट के अलावा इंडिया ए स्कवॉड भेज रही है जो 2 चार दिवसिय टेस्ट और एक तीन दिवसीय इंटर स्कवॉड टेस्ट खेलेगी. तीन दिवसीय इंटर स्कवॉड टेस्ट में सीनियर और इंडिया ए टीम के सभी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
SA vs IND: ये है लक्ष्य
पहला 4 दिवसीय टेस्ट 11 से 14 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसके बाद इंटर स्कवॉड 3 दिवसीय टेस्ट खेला जाएगा जो 20 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. इसमें सीनियर टीम और इंडिया ए के अधिकांश खिलाड़ियो को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर और दूसरा 3 से 7 जनवरी 2024 तक खेला जाना है.
इन दो टेस्ट मैचों के पहले 3 दिवसीय टेस्ट खिलाकर बीसीसीआई सभी भारतीय खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका की पिच और मौसम का अनुभव देना चाहती है ताकि आधिकारिक टेस्ट में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए. तीसरा 4 दिवसीय इंडिया ए खिलाड़ी 26 से 29 दिसंबर तक खेलेंगे जब सीनियर टीम पहला टेस्ट खेल रही होगी.
तीन दिवसीय टेस्ट के लिए इंटर स्कवॉड
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन*, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, प्रदोष रंजन पॉल, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पुलकित नारंग, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, सौरभ कुमार, मानव सुथार, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, विद्वथ कावेरप्पा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, नवदीप सैनी.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है रोहित-द्रविड़ का ये फेवरेट खिलाड़ी, फिर भी हर मैच की प्लेइंग XI में मिल रहा मौका
ये भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे पर चुने जाने के हक़दार नहीं थे 5 खिलाड़ी, लेकिन सेटिंग से सीधे हो गई टीम में एंट्री