हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडर में गिने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत ने हाल ही में उनके दम पर ही टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ नाइंसाफी होती नजर आ रही है। पहले तो उनसे टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छीनी गई और अब आईसीसी ने उनको करारा झटका दिया है। उनका नाम एक लिस्ट से हटा दिया गया है जबकि वो इसके हकदार बन सकते थे…
यह भी पढ़िए- जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज, तोड़े इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड
हार्दिक पंड्या के साथ हुई नाइंसाफी
हरर्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस बार आईसीसी की तरफ से मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमीनेट तक नहीं किया गया है। भारत की तरफ से इस बार अरशदीप सिंह को नॉमीनेट किया गया है। अरशदीप का प्रदर्शन भी गेंदबाजी में कमाल का रहा है। लेकिन हार्दिक पांड्या ने भी इस पूरे साल टीम इंडिया को कई टी20 मुकाबलों में जीत दिलाई थी। लेकिन इसके बावजूद उनको इस लिस्ट से बाहर किया गया है। इससे पहले उनसे टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था।
टी20 इंटरनेशनल में छीनी गई कप्तानी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में परमानेंट कप्तान बनाया गया था। लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उनको हटा दिया गया और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई। आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में पहली बार टीम इंडिया के लिए टी20 में कप्तानी की थी इसके बाद उन्होंने 16 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की जिसमें से भारत ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं 5 मुकाबलों में टीम ने हार का सामना किया था।
साल 2024 में हार्दिक का प्रदर्शन
साल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 विश्व कप के दौरान भी उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल की पारियां खेली थी औऱ फाइनल मुकाबले में शानदरा गेंदबाजी की थी। पांड्या ने टीम इंडिया के लिए इस साल 16 विकेट झटके हैं तो वहीं बल्ले से भी उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 420 रन बनाए हैं। आईपीएल की बात करें तो वो इस साल भी मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अर्शदीप की चमकी किस्मत, जसप्रीत बुमराह किये गए बाहर