जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज, तोड़े इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मेलबर्न ने बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट...

author-image
CAH Cricket
New Update
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इर्द गिर्द ही घूमिती नजर आ रही है। 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। मेलबर्न ने बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करते ही इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने. इसके साथ ही उन्होंने इन 3 महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

यह भी पढ़िए- वेस्टइंडीज से 3 वनडे मैच खेलने के लिए भारतीय टीम तैयार, रोहित-विराट-बुमराह बाहर, शुभमन गिल कप्तान

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गिनती मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो टीम इंडिया के लिए लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं और उनके इर्द गिर्द ही टीम इंडिया की गेंदबाजी घूम रही है। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही टीम इंडिया अब तक इस सीरीज में लड़ाई कर पा रही है। मेलबर्न में खेले जा रहे मुकाबले में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय

Jasprit Bumrah

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ ही बुमराह (Jasprit Bumrah) के टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे हो गए। इसी के साथ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था। उन्होंने 9896 गेंदे फेंकने के बाद ये उपलब्धि हासिल की थी तो वहीं बुमराह ने 8484 गेंदे फेंकने के साथ ही 200 विकेट पूरे कर लिए। 

इसी के साथ अगर उनके औसत की बात करें तो वो बेहद ही शानदार रही है। 200 विकेट लेने के बाद बुमराह का औसत 19.5 का रहा है जो कि सबसे कम है। उनसे कम किसी औऱ गेंदबाज और औसत नहीं है जिसने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने तीन महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करा लिया है।

बुमराह के पहले नंबर पर आने के बाद दूसरे नंबर पर मैक्लम मार्शल आ गए हैं जिन्होंने 20.9 की औसत से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिये हैं। तीसरे नंबर पर जोएल गार्नर हैं जिन्होंने 21.0 की औसत से ये कारनामा किया है। वहीं चौथे नंबर पर कर्टली एम्ब्रोस हैं जिन्होंने भी ये कारनामा 21.0 की औसत से ये किया है।

बुमराह पर टिकी टीम इंडिया की गेंदबाजी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज बने हुए हैं। इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा है औऱ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उन्होंने जमकर परेशान किया है। इस  सीरीज में बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में उनके खाते में 29 विकेट दर्ज हैं। उनके बाद भारत की तरफ से सिराज के खाते में 15 विकेट हैं। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो बुमराह को लगातार प्रदर्शन करते रहना होगा। 

यह भी पढ़िए- कप्तानी मिलते ही घमंड में आया ये भारतीय ऑलराउंडर, बल्ला चलाना ही भूल गया बल्लेबाज, ये आंकड़े देख शर्म से झुक जाएंगी आपकी आंखें

ind vs aus team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 jasprit bumrah