टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में साख की लड़ाई लड़ रही है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 3 मैचों के बाद एक अहम पड़ाव पर खड़ी है और दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए हर कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। लेकिन इसी बीच अर्शदीप सिंह के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है तो वहीं जसप्रीत बुमराह को बाहर कर दिया गया है। आइए आपको बतते हैं कि हम क्या बात कर रहे हैं…
यह भी पढ़िए- 6,6,6,4,4,4... IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया गदर, 200 से ज्यादा स्ट्राइकरेट से ठोका शतक
अर्शदीप सिंह की चमकी किस्मत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को आईसीसी की तरफ से मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया है। बुमराह और सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए अर्शदीप सिंह ने इस लिस्ट में अपना बनाया है। आपको बता दें पिछले साल आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को मिला था। इस बार अर्शदीप के पास मौका है कि वो इस खिताब को अपने नाम करें।
टी20 में शानदार रहा अर्शदीप का प्रदर्शन
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। टी20 विश्व कप 2024 में भी उन्होंने शानदरा गेंदबाजी की थी जिसके दम पर भारत ने खिताब जीता था। इसी के साथ आपको बता दें वो जल्द ही भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। इस लिस्ट में अभी सबसे ऊपर युजवेंद्र चहल का नाम है, उन्होंने 96 विकेट हासिल किए हैं। तो वहीं अर्शदीप 95 विकेट के साथ उनके बिल्कुल पीछे ही खड़े हैं।
अर्शदीप ने की कमाल की गेंदबाजी
साल 2024 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का प्रदर्शन बेंहद ही धमाकेदार रहा है। अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए इस साल 18 मुकाबले खेले हैं जिनमें उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं तो वहीं उनकी इकॉनमी 7.49 की रही है। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम चौथे नंबर पर आता है। टीम इंडिया के लिए अभी तक उनका टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन इस प्रदर्शन के आधार पर जल्द ही उनको टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़िए- जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज, तोड़े इन 3 दिग्गजों के रिकॉर्ड