भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होने जा रही है। सीरीज के सभी पांचों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए थे। विराट कोहली की अगुआई वाली टीम लंबे वक्त के बाद घरेलू सरजमीं पर T20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरने वाली है। तो आइए आपको पहले T20 मैच के शुरु होने से पहले आपको बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, तो कौन से पुराने रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं।
पहले T20I मुकाबले में बन सकते हैं 9 बड़े रिकॉर्ड्स
1- अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच जीते हैं। अब पहले T20I मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीम के पास आठवीं जीत दर्ज करने का मौका है।
2- भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1 टी20आई मैच खेला गया है, जिसे उसने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही मैच खेला और जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर भारत के पास अपनी दूसरी जीत हासिल करने का मौका है।
3- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली यदि इंग्लैंड की टी20आई सीरीज के पहले मुकाबले में पहले मैच में 72 रन बनाते हैं, तो वह टी20 आई क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें, फिलहाल विराट कोहली टी20 आई क्रिकेट में सबसे अधिक 2928 रन बनाए हैं।
4- सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को यदि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में एक छक्का लगाते हैं, तो वह अपने टी20 करियर के 50 छक्के पूरे कर लेंगे। ऐसा करते ही वह 7वें भारतीय क्रिकेट बन जाएंगे। धवन से पहले, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल ये कारनामा कर चुके हैं।
5- टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में 245 चौके लगाए हैं। अब यदि वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में 5 चौके लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 250 चौके लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले ये कारनामा कप्तान विराट कोहली कर चुके हैं।
6- इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अपने 1000 टी20आई रनों से सिर्फ 68 रन दूर हैं। यदि वह इस मैच में 68 रन बनाते हैं, तो वह इंग्लैंड के लिए टी20 आई क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
7- भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 1 विकेट लेते हुए जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए टी20आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। दोनों ही गेंदबाजों ने 59, 59 विकेट चटकाए हैं और बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
8- भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगर इस मैच में 2 विकेट चटकाते हैं, तो वह कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अधिक टी20आई विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। मौजूदा वक्त में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के पास 39,39 विकेट दर्ज हैं, तो वहीं पांड्या ने 38 विकेट चटकाए हैं।
9- जसप्रीत बुमराह टी20आई सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल के पास मौका है कि वह भारत के लिए टी20आई क्रिकेट में सबसे अधिक गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लें। फिलहाल बुमराह 1075 गेंद फेंक चुके हैं, तो वहीं चहल ने 1053 गेंदें फेंकी हैं।