श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20 टीम घोषित! रोहित-विराट हुए बाहर, तो घमंडी खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Published - 18 Jan 2024, 12:05 PM

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2024 बेहद खास रहने वाला है. वेस्टइंडीज में इस साल जून टी20 विश्व कप खेला जाएगा. वनडे विश्व कप का फाइनल हारने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की निगाहें टी20 विश्व कप पर होगी. इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद बेहद घातक नदर आ रही है. हाल ही में 3 मैचों की टी20 में अफगानिस्तान 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया.
वहीं इस साल टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी. जहां 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में BCCI अपनी B टीम को मैदान पर उतार सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है?
रोहित-विराट का फिर कट सकता है पत्ता
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Virat-Kohli-and-Rohit-Sharma-1-1024x538.jpg)
टी20 प्रारुप में करीब 14 महीनों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई. उन्हें खासकर वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वापस टीम में लाया गया है. क्योंकि ICC जैसे बड़े इवेंट में सीनियर खिलाड़ियों का मौजूद रहना काफी मायने रखता है. वहीं विश्व कप के बाद टीम इंडिया को लंका का दौरा करना है. जिसमें विराट-रोहित को आराम दिया जा सकता है. जबकि इन दोनों सीनियर्स की गैरमौजूदगी में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया की कमान संभालनी है.
हार्दिक पंड्या को Team India मिल सकती है कमान
टीम इंडिया (Team India) स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. हाल में उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि पांड्या जिमें हार्ड वर्क करते हुए कड़ा पसीना बहा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हार्दिक पांड्या अपनी चोट से पूरी तरह रिकवरी कर चुके हैं. जिन्हें रोहित की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है. पांड्या इससे पहले कई मौकों पर टी20 प्रारुप में व्हाइट बॉल क्रिकेट में मैन इन ब्लू का नेतृत्व कर चुके हैं. उनकी कैप्टेंसी में कई युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया (Team India) में मौका भी मिल चुका है.
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, जितेश शर्मा विकेटकीपर संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और उमरान मलिक.
यह भी पढ़े: 1 साल से BCCI से फ्री की सैलरी ले रहा है ये फ्लॉप खिलाड़ी, नहीं खेला 1 भी मैच फिर भी छाप लिए करोड़ों