बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ता नजर आ रहा है। टेस्ट क्रिकेट प्रशंसक हमेशा इस श्रृंखला के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं। 22 नवंबर से इसका आगाज होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम को इसमें दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा।
कंगारू टीम को उनके घर पर चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बीसीसीआई अगले महीने तक IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर देगी। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में....
Border-Gavaskar Trophy के लिए भारत को मिलेगी नई ओपनिंग जोड़ी
इस साल के अंत में भारतीय टीम को पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। 22 नवंबर से 7 जनवरी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनका आगामी IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पत्ता कट सकता है। व्यक्तिगत कारणों से वह इस श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। हालांकि, अभी तक इस मामलों को लेकर कोई भी आधिकारिक खबर नहीं मिली है।
इस बल्लेबाज की हो सकती है टीम में एंट्री
अगर रोहित शर्मा IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए नहीं आ पाते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह दी जा सकती है। अपने हालिया प्रदर्शन उन्होंने सभी को प्रभावित किया है। पिछली दस पारियों में उनके बल्ले से तीन शतक और एक दोहरा शतक निकला है। जबकि दो पारियों में वह अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। उनकी इस बल्लेबाजों को देखने के बाद ही उम्मीद की जा रही है कि उन्हें टीम इंडिया में बड़ा मौका मिल सकता है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उनका खेलना काफी मुश्किल है।
इन 2 गेंदबाजों को डेब्यू का मौका!
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की ओर से ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी आ सकती है। जुलाई 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इस फॉर्मेट में धमाकेदार बल्लेबाजी कर अपनी पहचान बना ली है। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों के लिए उनका सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। 11 मुकाबलों की 20 पारियों में यशस्वी जायसवाल 1217 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक, दो दोहरे शतक और सात अर्धशतक शामिल है।
बात की जाए उन दो युवा गेंदबाजों की जिन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिल सकता है तो वो मयंक यादव और अर्शदीप सिंह हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। वहीं, पिछले कुछ समय से अर्शदीप सिंह को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। बीसीसीआई भी उन्हें टेस्ट में मौका देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की तेज गेंदबाजी का खुला राज, इन 2 जानवरों का खाते हैं मांस
यह भी पढ़ें: Mayank Yadav से भी घातक है रोहित शर्मा का तराशा हुआ ये गेंदबाज, 150 KMPH से 5 विकेट लेने का रखता है दम