अफ्रीका के खिलाफ इंडिया A के साथ भारत की मेन 15 सदस्यीय टीम भी आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, बुमराह, जडेजा, कुलदीप....
Published - 21 Oct 2025, 04:39 PM | Updated - 21 Oct 2025, 04:42 PM

Table of Contents
साउथ अफ्रीका ए (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैच की अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडिया ए टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। चयन समिति ने दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए कप्तान की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी है तो उप कप्तान के तौर पर साईं सुदर्शन का चयन किया गया है।
वहीं, आयुष म्हात्रे को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसी बीच साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली औपचारिक टेस्ट सीरीज के लिए भारत की मेन 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ गई है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं, जबकि कई स्टार्स प्लेयर्स को इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है।
गिल कप्तान-पंत उप कप्तान
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी के किरदार में नजर आ सकते हैं। गिल को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था और भविष्य की सभी टेस्ट सीरीज में गिल ही कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, उप कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का चयन किया जा सकता है।
दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पंत को उप कप्तान बनाया था, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर पंत चोटिल हो गए थे। इसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बना दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर पंत को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बुमराह, जडेजा, कुलदीप....
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में बुमराह के अलावा दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों विभागों में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
वहीं, लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को भी प्रोटियाज (South Africa) के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, कुलदीप यादव का प्रदर्शन भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ काफी धमाकेदार रहा था। ऐसे में कुलदीप भी दो मैच की सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।
ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
भारतीय टीम के टेस्ट उप कप्तान ऋषभ पंत की वापसी के बाद तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन को स्क्वाड से ड्रॉप किया जा सकता है। बता दें कि, जब पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हुए थे तो उनकी जगह बैकअप विकेटकीपर के तौर पर जगदीसन का चयन किया गया था, लेकिन पंत की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ सकता है, क्योंकि ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर के तौर पर अपना स्थान पहले से ही पक्का किए बैठे हैं।
ऐसे में जगदीसन का पत्ता टीम इंडिया से काटा जा सकता है। बता दें कि, भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज (South Africa) की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जिसका पहला मैच कोलकाता और दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
South Africa के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने दी जगह
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर