गायकवाड़ की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुआ भारत का कप्तान, गंभीर की मनमानी में देखने पड़ रहे हैं ऐसे दिन

टी20 विश्व कप 2024 में जीतने के बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत से भी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

टी20 विश्व कप 2024 में जीतने के बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के लिए हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अभी तक उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत से भी नीचे का ही रहा है। हेड कोच का पदभार संभालने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव भी किए हैं। 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इन अनोखे बदलावों के चलते भी टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है। उनकी ही वजह से टीम इंडिया के कप्तान को ऋतुराज गयाकवाड़ की कप्तानी में खेलना पड़ रहा है। अगर गंभीर की इसी तरह से मनमानी चलती रही तो जल्द ही टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम ने रचा इतिहास, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रहे राहुल

Gautam Gambhir

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज इन दिनों खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए वो बाकी खिलाड़ियों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस के लिए इंडिया ए की तरफ से मैच खेल रहे हैं। इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच में केएल राहुल ऋतुराज गयाकवाड़ की कप्तानी में खेलने को मजबूर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। 

केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी

Gautam Gambhir

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच की प्लेइंग 11 में केएल राहुल को भी जगह मिली है लेकिन उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है। मैच की दोनों ही पारियों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले और वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली पारी में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर खेलने उतरे राहुल केवल 4 रन बना पाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले। बीते काफी समय से लोग उनके खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर रहे हैं। 

केएल राहुल की कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। कुल मिलाकर उन्होंने भारत के लिए 16 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम इंडिया ने 11 में जीत हासिल की है तो वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा आईपीएल में भी उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। लेकिन इसके बाद भी उनको नए नवेले खिलाड़ी ऋतुराज गयाकवाड़ की कप्तानी में खेलना पड़ रहा है। 

बल्लेबाजी बनी टीम इंडिया की परेशानी 

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी का कमजोर पक्षव सबके सामने आ गया है। एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो सभी बल्लेबाज अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक हर किसी का फर्म सवालों के घेरे में बना हुआ है। केएल राहुल को भी लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन वो खुद को साबित कर पाने में नाकाम ही नजर आ रहे हैं। अगर इसी तरह से बल्लेबाजी होती रही तो जल्द ही टीम इंडिया में बड़े बदलाव होते नजर आएंगे। 

यह भी पढ़िए- अपने आपको डेब्यू के लायक भी नहीं छोड़ रहा ये खिलाड़ी, सारी उम्मीदों पर फेरा पानी, खुद BGT से बाहर करेंगे गौतम गंभीर

 

IND A vs AUS A Ruturaj Gaikwad kl rahul Gautam Gambhir