IND W vs NZ W: स्मृति मांधना की सेना के सामने टी20 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों ने टेके घुटने, 59 रन से न्यूजीलैंड को पीटकर भारत ने जीता मैच

भारत महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND W vs NZ W) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है। 24 अक्टूबर को दोनों टीमों का आमना-सामना होगा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND W vs NZ W

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (IND W vs NZ W) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है। 24 अक्टूबर को दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान स्मृति मांधना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने 228 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम की पारी 168 रन पर सिमट गई और उसको 59 रन से हार झेलनी पड़ी।

IND W vs NZ W: तेजल हसबनिस ने खेली तूफ़ानी पारी

तेजल हसबनिस ने खेली तूफ़ानी पारी

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया (IND W vs NZ W) की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 12 रन के स्कोर पर भारत ने कप्तान स्मृति मांधना का विकेट खो दिया। उन्होंने सात गेंदों में पांच रन बनाए। इसके बाद से ही टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, इस बीच तेजल हसबनिस और जेमिमा रोड्रिग्स ने 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोर को 227 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शेफाली वर्मा ने 33 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 रन, तेजल हसबनिस ने 42 रन और दीप्ति शर्मा ने 41 रन का योगदान दिया। 

कीवी कप्तान ने बरपाया कहर 

कीवी कप्तान ने बरपाया कहर

न्यूजीलैंड कप्तान एमेलिया कर ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और चार सफलताएं हासिल की। उनके खिलाफ टीम इंडिया के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा। यास्तिका भाटिया (37), तेजल हसबनिस, अरुंधती रेड्डी और साइमा ठाकोर का विकेट उनके नाम रहा। जेस कर ने तीन विकेट चटकी, जबकि ईडन कारसन ने 2 विकेट निकाला। सूजी बेट्स ने एक विकेट लिया। जेस कर ने कप्तान स्मृति मांधना, राधा यादव और दीप्ति शर्मा को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

168 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी 

168 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की पारी

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम की पारी 168 रन पर सिमट गई। ब्रूक हैलिडे टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली पहले बल्लेबाज रही। उन्होंने 54 गेंदों में 39 रन जड़े। उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 31 रन और लॉरेन डाउन ने 26 रन बनाए। जॉर्जिया प्लिमर और एमेलिया कर के बल्ले से 25-25 रन निकले। अन्य बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा छूए बिना ही आउट हो गए। भारत के लिए राधा यादव ने तीन विकेट झटकी। साइमा ठाकोर ने दी विकेट निकाला। दीप्ति शर्मा और अरुंधती रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड, शर्मनाक लिस्ट में सबसे ऊपर है विराट कोहली

यह भी पढ़ें: KL Rahul नहीं बल्कि संन्यास लेने के करीब पहुंच चुका है ये खूंखार खिलाड़ी, न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होते ही देगा झटका

Deepti Sharma Renuka Singh Yastika Bhatia smriti madhana