R Ashwin ने पुणे टेस्ट में किया करिश्मा, दुनिया छोड़कर जा चुके इस दिग्गज क्रिकेटर का तोड़ा रिकॉर्ड, हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
Published - 24 Oct 2024, 11:48 AM

Table of Contents
R Ashwin : टीम इंडिया दूसरे मैच में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कीवी टीम को 259 रनों पर रोक दिया। वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन ने मेहमान टीम को 259 रनों पर रोककर सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। सुंदर ने मैच में 7 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। वहीं अनुभवी अश्विन ने मैच में तीन विकेट लिए। तीन विकेट लेने के साथ ही अश्विन उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया छोड़कर जा चुके इस क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की है।
R Ashwin ने नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ा
आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही अपना तीसरा विकेट लिया, वह उन गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वह इस समय छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़कर एक स्थान ऊपर आ गए हैं। इस विकेट के साथ ही अश्विन के नाम कुल 531 टेस्ट विकेट दर्ज हो गए हैं। वहीं, लियोन ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 530 विकेट लिए हैं।
शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा
इतना ही नहीं, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्टार स्पिनर शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने जैसे ही तीसरा विकेट लिया, वे अपने घरेलू मैदान पर तीन से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने यह कारनामा 85वीं बार किया, जबकि वॉर्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 84 बार ऐसा किया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 119 बार ऐसा किया था।
घरेलू मैदान पर अश्विन का दबदबा
गौरतलब है कि भारत के लिए घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा दबदबा आर अश्विन का ही है। अगर यह दिग्गज खिलाड़ी भारत में खेले जा रहे मैच में एक विकेट ले लेता है, तो टीम इंडिया की जीत काफी हद तक तय है। इसके अलावा अगर भारती बनाम नेवालैंड मैच की बात करें, तो पहले दिन तक टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जावेल क्रीज पर हैं। रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु
Tagged:
IND vs NZ r ashwin Shane Warne Nathan Lyon