IND W vs SA W: T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम का धमाल, दक्षिण अफ्रीका को 20 रन से रौंदा

IND W vs SA W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 2 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND W vs SA W

IND W vs SA W: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। 2 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय महिला टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से हुआ। 1 अक्टूबर को दुबई के आईसीसी ग्लोबल क्रिकेट अकादमी में दोनों टीमों के बीच वॉर्म-अप मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत का परचम लहराया। महिला प्रोटियाज़ टीम (IND W vs SA W) को 28 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। 

IND W vs SA W: अफ्रीकी गेंदबाज ने उड़ाई भारतीय टीम की धज्जियां

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया(IND W vs SA W)  का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने भारत के बल्लेबाज क्रम की धज्जियां उड़ा दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत उन्होंने कुल पांच विकेट हासिल किए। शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर और श्रेयंका पटेल का विकेट भी उन्हीं के नाम रहा। अयाबोंगा खाका के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। ऋचा घोष 36 रनों के साथ टीम की हाई स्कोरर रही।

भारत ने बनाए 144 रन

जेमिमा रोड्रिग्स ने 30 रन, दीप्ति शर्मा ने 35 रन, हरमनप्रीत कौर ने 10 रन और स्मृति मांधना ने 10 रन का योगदान दिया। शेफाली वर्मा और श्रेयंका पटेल खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि पूजा वस्त्रकर और अरुंधती रेड्डी के बल्ले से क्रमशः 2 और 5 रन निकले। दक्षिण अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका के अलावा एनेरी डर्कसेन और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक विकेट लिया। ऐसे प्रदर्शन के चलते भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्करों हासिल किया।

IND W vs SA W: भारत ने दर्ज की शानदार जीत 

145 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए आई दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 116 रन बनाने में सफल रही। लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 29 रन, क्लोए ट्रायन ने 23  तजमिन ब्रिट्स ने 22 रन और एनेरी डेर्कसेन ने 21 रन बनाए। आशा शोभना ने दो विकेट झटकी, जबकि दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, हरमनप्रीत कौर और शेफाली वर्मा के हाथ एक-एक विकेट लगी। रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, अरुंधती रेड्डी और राधा यादव को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। 

इस दिन खेलेगी टीम इंडिया अपना पहला मैच

गौरतलब है कि भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। जबकि अपने दूसरे मैच में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी। 6 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में IND vs PAK मैच खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

harmanpreet kaur smriti mandhana IND W vs SA W