इंग्लैंड दौरे में शामिल 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो पूरे सीरीज नज़र आ सकते हैं बेंच पर

author-image
Amit Choudhary
New Update
Wriddhiman Saha)

Indian Test Squad इंग्लैंड से होने वाली 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए लंदन पर रुकी हुई है। भारत एवं इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेली जानी हैं। इस सीरीज के लिए 20 भारतीयों का एक बड़ा दल इंग्लैंड में मौजूद हैं। इसलिए भारतीय कप्तान के सामने प्लेइंग इलेवन को लेकर कई चुनौती खड़ी है।

भारतीय टीम ने लंबे वक्त से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीता है इसके चलते कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की नज़र वहाँ सीरीज जीतने पर भी होगी। इस श्रृंखला को अगर भारत को जीतना है तो उन्हें एक मजबूत प्लेइंग इलेवन को उतरना चाहेगा। आज हम आपको बताने वाले है भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे में शामिल ऐसे 5 खिलाडियों के बारे में जिन्हें इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में एक भी मौका मिलना मुश्किल है। वो पूरे 5 मैच टीम को पानी पिलाते हुए नज़र आ सकते हैं।

Indian Test Squad में शामिल 5 प्लेयर जो पूरे इंग्लैंड सीरीज रह सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

1. रिद्धिमान साहा

publive-image

आज भारतीय टीम को ऋषभ पंत के रूप में टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक बढ़ाया विकल्प मिल गया है इसके चलते इंग्लैंड में होने वाली 5 मैचों की सीरीज में रिद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल है।

दरअसल भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले कई सीरीज में अपने परफॉर्मेंस के बदौलत टेस्ट क्रिकेट के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरा में भारत के जीत में सबसे अहम् भूमिका निभाई साथ ही घर में हुए इंग्लैंड सीरीज में भी उन्होंने काफ़ी अच्छा परफॉर्म किया था।

2. वाशिंगटन सुंदर

publive-image

वाशिंगटन सुंदर भी उन 5 भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें आने वाले दिनों में होने वाले इंग्लैंड सीरीज में टीम से बाहर रहने पड़ सकता हैं। ऐसे तो अब तक वाशिंगटन सुंदर को भारत के लिए खेलने के लिए जितना भी मौका मिला है उन्होंने सभी मौकों पर अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है पर इंग्लैंड में पिच तेज गेंदबाजी के लिए मददगार होती है इसलिए इस सीरीज में एक से अधिक स्पिनर प्लेइंग इलेवन में नही देखने मिलेगा।

इसी कारण वाशिंगटन सुंदर को इस 5 मैचों की श्रृंखला में मौका मिल पाने बहुत मुश्किल लग रहा है। अश्विन  और जड़ेजा में से ही कोई या फिर दोनों इस सीरीज में खेलते हुए नज़र आयेंगे।

3. अक्षर पटेल

publive-image

अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए इंग्लैंड में है। लेकिन इन्हें भी इस सीरीज एक भी मौका मिल पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। यूं तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था पर इंग्लैंड में रविन्द्र जडेजा से पहले इन्हें मौका मिल पाना मुश्किल है।

टीम में युवा स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद हैं अगर रविन्द्र जड़ेजा बीच सीरीज चोटिल भी होते हैं तो उन्हें अक्षर पटेल से मौका मिलेगा। अक्षर पटेल को इस इंग्लैंड दौरे में चांस मिलना तो मुश्किल है पर वो टीम में रहकर वहाँ के पिच एवं condition में कैसे परफॉर्म किया जाता है ये जरूर दूसरे भारतीय स्पिनर को देखकर सीख सकते हैं।

4. शार्दुल ठाकुर

publive-image

भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे में गए हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को भी पूरी सीरीज प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता हैं। ऑस्ट्रेलिया में संपन्न हुए टेस्ट श्रृंखला के अंतिम मैच में उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था पर भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी के विकल्पों को देखते हुए लगता हैं उन्हें इस सीरीज में बाहर बैठना पड़ सकता हैं।

भारतीय टीम में फिलहाल गेंदबाजी में कोई ऐसा प्लेयर नहीं है जो आउट ऑफ फॉर्म है इसी कारण भारतीय स्क्वाड में मौजूद बाकी तेज़ गेंदबाजों को पूरे इंग्लैंड सीरीज टीम से बाहर बैठना पड़ सकता हैं। अगर भारतीय टीम से कोई गेंदबाज टीम से बाहर भी होता है सबसे पहले युवा मोहम्मद सिराज को इस दौरे पर मौका मिलेगा।

5. उमेश यादव

publive-image

उमेश यादव भी उन 5 भारतीय प्लेयर्स के सूची में शामिल हैं जिन्हें आने दिनों में होने वाले इंग्लैंड सीरीज में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता हैं। उमेश यादव करीब 9 वर्षो से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं मगर मौजूदा भारतीय टीम में तेज़ गेंदबाजी के विकल्पों को देखते हुए उमेश यादव को इस सीरीज में एक भी मौका मिल पाना मुश्किल है ।

उमेश यादव भारतीय मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक है परंतु ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के आगे उनको इंग्लैंड सीरीज में मौका मिल पाना मुश्किल है। उमेश यादव का ए टेस्ट सीरीज अखिरी भी हो सकता हैं क्योंकि लंबे समय से उन्हें भारतीय एकादश में जगह नही मिल पा रही हैं।

उमेश यादव वॉशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल शार्दुल ठाकुर ऋद्धिमान साहा