5 खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में की सलामी बल्लेबाजी, नाम जानकर रह जायेंगे हैरान

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
इरफान पठान ने पूरा किया NCA में कोर्स, करना चाहते हैं आईपीएल में कोचिंग

टी20 फॉर्मेट की शुरुआत साल 2005 में हुई. इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में भी टी20 फॉर्मेट ने अपना आगाज कर दिया. जिसके बाद ये फॉर्मेट लगातार परवान चढ़ता गया. भारतीय टीम इस फॉर्मेट के पहले विश्व टी20 टूर्नामेंट की चैंपियन टीम है.

जिसके लिए अब तक कई खिलाड़ी खेल चुके हैं. भारत ने साल 2006 में अपने टी20 क्रिकेट की शुरुआत की जिसके बाद अब तक कई मैच खेल चुकी है. भारत की तरफ से इस दौरान सहवाग, गंभीर, रोहित, शिखर धवन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने ओपनिंग की.

इन खिलाड़ियों ने ओपनिंग की उसको तो सभी फैंस जानते होंगे, लेकिन कुछ ऐसे और भी खिलाड़ी रहे हैं. जिन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग तो की है, लेकिन या तो आप उन्हें जानते नहीं होंगे या आप भूल गए होंगे. तो आपको आज बताते हैं उन 5 भारतीय बल्लेबाज के बारें में..

1. दिनेश कार्तिक

publive-image

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पिछले कई साल से टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहें हैं. हालांकि उनको इस दौरान काफी बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा, लेकिन जब कार्तिक की बात करें, तो वो मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं.

इसी दौरान दिनेश कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनिंग भी की है. कार्तिक ने दो बार ओपनिंग की जिसमें एक बार वो मुरली विजय के साथ ओपनिंग करने उतरे, तो दूसरी बार उनके सलामी साझेदार गौतम गंभीर रहे. उसके बाद उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला.

2. मनदीप सिंह

publive-image

भारत के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको ज्यादा मैचों में खेलने को मौका हाथ नहीं लगा है. इन खिलाड़ियों की बात करें तो भारतीय टीम में पंजाब के मनदीप सिंह के साथ भी ऐसा ही हुआ है. मनदीप सिंह ने भी भारतीय टीम के लिए कुछ टी20 मैच खेले हैं.

मनदीप सिंह मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का जब मौका मिला तो उस दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की. जिसमें जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार पचासा जड़ा लेकिन उन्हें बाद में ज्यादा मौका नहीं मिल सका.

3. नमन ओझा

publive-image Naman Ojha of the Sunrisers Hyderabad celebrates the wicket of Rahul Ajay Tripathi of Rising Pune Supergiant during match 44 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Sunrisers Hyderabad and the Rising Pune Supergiant held at the Rajiv Gandhi International Cricket Stadium in Hyderabad, India on the 6th May 2017
Photo by Ron Gaunt - Sportzpics - IPL

टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों का करियर गलत समय में आने के कारण खराब हुआ है. इसमें मध्यप्रदेश के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा का नाम लिया जा सकता है. नमन ओझा को भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका जरूर मिला, लेकिन वो गिनती के मैच ही खेल सके.

नमन ओझा को इसी दौरान टी20 क्रिकेट में तो ओपनिंग करने का भी मौका में हाथ लगा, लेकिन वो जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 पारियों में केवल 39 रन ही बना सके. उन्हें उसके बाद फिर कभी मौका नहीं मिल पाया. धोनी के कारण वो ज्यादा नहीं खेल सकें.

4. रॉबिन उथप्पा

publive-image

इंडिया टीम के लिए खेल चुके प्रतिभाशाली बल्लेबाज रहे रॉबिन उथप्पा ने अपनी शुरुआत बहुत शानदार अंदाज में की लेकिन इसके बाद रॉबिन उथप्पा का करियर में उतना खास नहीं रहा. रॉबिन उथप्पा ने वनडे क्रिकेट में तो बतौर ओपनर ही शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद वो मध्यक्रम में खेलने लगे.

रॉबिन उथप्पा ने गौतम गंभीर के साथ टी20 मैच में ओपनिंग की थी. जहां उन्होंने 71 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन इसके बाद उन्हें कभी मौका नहीं मिल सका. उथप्पा का करियर भी धोनी के कारण प्रभावित रहा. बतौर बल्लेबाज वो भी कुछ मौकों पर फेल रहें.

5. इरफान पठान

publive-image

पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान भारतीय टीम के एक प्रमुख तेज गेंदबाज रहे. इरफान पठान ने गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जीताए, तो वहीं वो बल्लेबाजी भी कर लेते थे. बल्लेबाजी में इरफान पठान को कई बड़ा मौका मिला.

इसमें साल 2012 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी ओपनिंग की है. इरफान को गौतम गंभीर के साथ ये मौका मिला था, लेकिन वो वहां पर ज्यादा अच्छा नहीं कर सके और फिर कभी उन्हें ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. इरफ़ान पठान का करियर जल्दी खत्म हो गया.

दिनेश कार्तिक इरफान पठान मंदीप सिंह