Ratan Tata के निधन से शोक में डूबी भारतीय टीम, रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत इन खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

Published - 10 Oct 2024, 05:14 AM

Ratan Tata

9 अक्टूबर का ददिन भारत के इतिहास में एक काला दिन रहा। कल देर रात दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Rata Tata) का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से भारतवासियों को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट में भी शोक की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से लेकर सचिन तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

Ratan Tata के निधन से शोक में डूबी भारतीय टीम

Ratan Tata के निधन से शोक में डूबी भारतीय टीम

बुधवार को देश के प्रतिष्ठित कारोबारी रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 86 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन ने पूरी दुनिया को शोक में डाल दिया है। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम में भी मातम पसर गया है। सचिन तेंदुलकर समेत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए हैं।

टाटा ग्रुप करता है भारतीय खिलाड़ियों का सपोर्ट

टाटा ग्रुप करता है भारतीय खिलाड़ियों का सपोर्ट

रतन टाटा का क्रिकेट में प्रभाव रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी टीम के लिए खेल चुके हैं। उनके दौर में टाटा ग्रुप की कई कंपनियां भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करती थी। क्रिकेटर्स को सपोर्ट करने के लिए टाटा ग्रुप उन्हें नौकरियां दी। संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, जवागल श्रीनाथ, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को टाटा ग्रुप का काफी सहयोग मिला है। टाटा स्टील ने भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की मदद की थी।

रतन टाटा को भारतीय खिलाड़ी ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: “मैं Virat Kohli से हमेशा परेशान रहता हूं क्योंकि….”, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले फूले ट्रेविस हेड के हाथ-पांव, खुद किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: एक ही झटके में Mayank Yadav खा गए भारत के दूसरे ज़हीर खान का करियर, हमेशा के लिए गुमनाम हो गया ये खिलाड़ी

Tagged:

harbhajan singh Irfan Pathan Suryakumar Yadav Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.