भारतीय टीम के लिए ODI क्रिकेट में कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 10 खिलाड़ी

author-image
Amit Choudhary
New Update
भारतीय टीम के लिए ODI क्रिकेट में कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 10 खिलाड़ी

किसी भी खिलाड़ी के लिए चाहे वो Indian Team का हो या किसी और टीम का क्रिकेट में अपने देश का नेतृत्व करना बड़ी गर्व की बात होती हैं। कई बार देश द्वारा किसी खिलाड़ियों को एक कप्तान के रूप में चुनने में काफी ज्यादा समय लग जाता हैं। किसी भी प्लेयर को टीम की कप्तानी देने से पहले कई चीजों पर गौर किया जाता हैं जैसे कि उसका प्रदर्शन सबसे ज्यादा देखा जाता हैं किसी भी खिलाड़ी को कप्तानी देने से पहले।

कुछ खिलाड़ियों ने भले ही खराब प्रदर्शन किया हो, लेकिन वे जन्मजात लीडर होते हैं और कप्तानी में उनका ट्रैक अच्छा होता है उन्हें कभी कभी कप्तान बना दिया जाता हैं। मगर ज्यादातर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ही कप्तानी मिलती हैं। टीम में किसी भी खिलाड़ी की अहमियत को जानना और उनके खुद के प्रदर्शन का विश्लेषण करना जरूरी है ताकि कप्तान नियुक्त होने में आसानी हो। आज हम आपको ऐसा 10 कप्तान के बारे में बतायेंगे जिन्होंने पहली बार एकदिवसीय में कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा वनडे खेले हैं।

पहली बार भारत की कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले 10 खिलाड़ी:

10. गौतम गंभीर :

publive-image

इस सूची में 10वे स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं मौजूदा सांसद गौतम गंभीर काबिज हैं। गौतम गंभीर अपने समय पर भारत के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। गौतम गंभीर का भारत के 2011 वर्ल्ड कप और 2007 टी20 वर्ल्ड के जीत का पीछे एक मुख्य वजह था। दोनों ही फाइनल में गौतम गंभीर ने भारत की पारी संभाली थी।

आपको बता दूँ पहली बार भारतीय टीम की एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी करने से पहले गौतम गंभीर ने कुल 100 वनडे मैच खेले थे। बतौर कप्तान उन्होंने भारतीय टीम को 6 एकदिवसीय मैचों में लीड किया जिसमें भारतीय टीम ने सारे के सारे मैचों में जीत हासिल किया ।

9. विराट कोहली

publive-image

मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में 9वे स्थान पर हैं। विराट कोहली को कप्तानी जब मिली उस समय वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे। आज भी विराट कोहली अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं।

विराट कोहली ने पहली बार एकदिवसीय में भारतीय टीम की कप्तानी करने से पहले उन्होंने कुल 104 एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। अभी तक विराट कोहली एकदिवसीय फॉर्मेट में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 95 एकदिवसीय मैचों में कप्तानी की, उनमें से 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना किया। जो की काफी बेहतरीन कप्तानी रिकॉर्ड हैं।

8. क्रिस श्रीकांत

publive-image

इस सूची में 8वे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत मौजूद हैं। उन्होंने पहली बारी Indian Team की कप्तानी करने से पहले कुल 111 मैच खेले थे जिसके चलते वह इस सूची में 8वें स्थान पर मौजूद हैं।

क्रिस श्रीकांत ने भारतीय टीम को केवल 13 मैचों में ही कप्तानी की जिसमें से केवल 4 में ही भारतीय टीम को जीत मिली और 8 में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था । क्रिस श्रीकांत काफी अच्छे सलामी बल्लेबाज थे उन्होंने कई बार भारतीय टीम को अपने समय में अच्छी शुरुआत दी थी।

7. सौरव गांगुली

publive-image

इस सूची में 7वें स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान एवं मौजूदा BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली मौजूद हैं। सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को पहली बार कप्तानी करने से पहले कुल 111 एकदिवसीय मैच खेला था। सौरव गांगुली ने साल 1996 में ही डेब्यू किया था उन्हें कप्तानी बाद में मिली थी।

सौरव गांगुली एकदिवसीय फॉर्मेट के सबसे अच्छे प्लेयरों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम को साल 1999 से 2005 तक कप्तानी किया था। बता दूँ सौरव गांगुली ने कुल 147 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसमें से 76 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली थी वहीं 66 मैचों में हार का सामना करना था। सौरव गांगुली भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं ।

6. सचिन तेंदुलकर

publive-image

इस सूची में छठे स्थान पर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। सचिन तेंदुलकर इस खेल के सबसे महानतम खिलाड़ी है। उन्होंने साल 1989 में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। भारतीय टीम की कप्तानी करने से पहले उन्होंने कुल 119 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके थे।

सचिन तेंदुलकर ने कप्तान के रूप में भारतीय टीम को कुल 73 एकदिवसीय मैचों में लीड किया था जिसमें से उन्हें केवल 23 मैचों में ही जीत हासिल हुई थी और 43 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। कप्तानी में उनके रिकॉर्ड अच्छे नहीं थे जिसके कारण उन्होंने कुछ दिनों बाद ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

5. अजय जडेजा

publive-image

इस सूची में पांचवें स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा मौजूद हैं। अजय जडेजा अपने समय के भारत के सर्वश्रेष्ठ मध्यक्रम के बल्लेबाज में से एक थे। उन्होंने भारतीय टीम को पहली बार कप्तानी करने से पहले कुल 129 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे।

अजय जडेजा ने भारतीय टीम को ज्यादा समय तक कप्तानी नहीं किया था। उन्होंने भारतीय टीम को 13 एकदिवसीय मुकाबलों में लीड किया था जिसमें अजय जडेजा को 8 में जीत हासिल हुई थी और 5 में हार का सामना करना पड़ा था। एकदिवसीय मुकाबलों में बतौर बल्लेबाज उनके नाम शानदार रिकॉर्ड हैं।

4. राहुल द्रविड़

publive-image

इस सूची में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ मौजूद हैं। बता दूँ राहुल द्रविड़ मौजूदा भारतीय टीम जो श्रीलंका दौरे पर है उसके कोच भी हैं। राहुल द्रविड़ ने कप्तानी करने से पहले कुल 138 मैचों में भारतीय टीम के लिए खेला था।

राहुल द्रविड़ क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। राहुल द्रविड़ ने 79 एकदिवसीय मुकाबलों में कप्तानी किया था जिसमें से उन्होंने 42 मैचों में हासिल किया था और 33 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।

3. शिखर धवन

publive-image

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन मौजूद हैं। बता दूँ विराट कोहली एवं कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सेकंड स्ट्रिंग टीम श्रीलंका भेजी गयी है जिसकी कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर धवन ने भारत के लिए पहले बारी कप्तानी करने से पहले कुल 142 एकदिवसीय मैचों में खेला था।

शिखर धवन आज के समय वनडे में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई मैचों में जीत दिलाया हैं। धवन ने अपनी कप्तानी की आगाज जीत के साथ की हैं।

2. रोहित शर्मा

publive-image

इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा मौजूद हैं । रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को पहली बार वनडे में लीड करने से पहले कुल 171 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। रोहित शर्मा आज सीमित ओवरों के उपकप्तान हैं।

रोहित शर्मा आज विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी से कम नहीं हैं। रोहित ने भारतीय टीम को 10 एकदिवसीय मुकाबलों में लीड किया है जिसमें से 8 में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी तो 2 में उन्हें हार। समय समय पर रोहित शर्मा को फुल टाइम कप्तानी दी जानी के मांग भारतीय प्रशंसकों द्वारा की जाती हैं।

1. अनिल कुंबले

publive-image

Indian Team को पहली बार कप्तानी करने से पहले सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच खेलने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं। अनिल कुंबले भारतीय टीम की कप्तानी करने से पहले कुल 217 एकदिवसीय मैचों में प्रतिनिधित्व किया था ।

अनिल कुंबले भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। अनिल कुंबले के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। अनिल कुंबले ने केवल 1 ही एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी उसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

सचिन तेंदुलकर सौरव गांगुली शिखर धवन रोहित शर्मा विराट कोहली अनिल कुंबले गौतम गंभीर राहुल द्रविड़ अजय जडेजा