बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का खतरनाक रिप्लेसमेंट मिल गया है। खास बात यह कि इस खतरनाक बॉलिंग ऑलराउंडर की खोज किसी ओर ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने की है।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस कमाल के ऑलराउंडर ने न सिर्फ गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है, बल्कि बल्लेबाजी में भी जमकर रन बनाए हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं हार्दिक पांड्या का ये खतरनाक रिप्लेसमेंट जो कि आने वाले पांच वर्षो तक क्रिकेट जगत (Team India) में अपने दमदार प्रदर्शन से राज करने वाला है।
हार्दिक पांड्या की तरह करता है बल्लेबाजी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, वहीं, उनकी धारधार गेंदबाजी ने भी टीम इंडिया (Team India) को कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताए हैं। लेकिन, अब टेस्ट में हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने के बाद उनका यह काम कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) कर रहे हैं।
नीतीश दाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ-साथ तेज गेंदबाजी करते हैं। इस सीरीज में उन्होंने अपने खेल के दोनों पहलू दिखाएं हैं, रेड्डी को कई दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का परफेक्ट रिप्लेसमेंट मान रहे हैं। जो कि उनकी तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ खतरनाक गेंदबाजी से विकेट भी चटकाते हैं।
ये भी पढें- 'गूगल कर लें मेरे रिकॉर्ड' जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ऐसा जवाब, रिपोर्टर के उड़ गए होश
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चमके नीतीश
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारत (Team India) के लिए इस सीरीज सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। रेड्डी ने अब तक इस सीरीज में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.33 की शानदार औसत और 80.75 के आकर्षक स्ट्राइक रेट के साथ 172 रन बनाए हैं।
साथ ही नीतीश अब तक इस सीरीज में सबसे अधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह अब तक सात बार गेंद को सीधा सीमा रेखा के बाहर पहुंचा चुके हैं। वहीं, उनके बल्ले से 19 कमाल के चौके भी निकले हैं।
गेंदबाजी में भी असरदार रेड्डी
बल्लेबाजी के अलावा रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अपनी गेंदबाजी से भी ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं। रेड्डी ने 3 मैचों में कंगारुओं के खिलाफ तीन विकेट लिए हैं। साथ ही उनका इकॉनमी भी कमाल का रहा है। अब तक इस सीरीज में उन्होंने महज 2.75 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इससे साफ है कि वह न सिर्फ गेंदबाजी में विकेट निकाल रहे हैं, बल्कि रन के मामले में भी काफी कंजूस गेंदबाज हैं।
ये भी पढें- इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले