सीएसके को लग सकता है एक और झटका, कोच फ्लेमिंग ने दी ब्रावो की चोट पर अहम जानकारी

रविवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स

author-image
jr. Staff
New Update

रविवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन की और जीत अपने नाम की. लेकिन इस मुकाबले में चेन्नई के मीडियम पेशर डवेन ब्रावो को चोट लग गई और वो अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सके. जिसपर टीम के कोच फ्लेमिंग ने कहा.

चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा?

publive-image

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने डवेन ब्रावो को आखिरी ओवर में चोट के चलने मैदान पर गेंदबाजी ना करने पर मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने बताया कि

"दुर्भाग्य से डवेन ब्रावो चोटिल हो गए, इसलिए वह आखिरी ओवर नहीं फेंक सके. स्वाभाविक रूप से वह एक डेथ गेंदबाज हैं. इस तरह से हमारा सीजन चल रहा है. हम पर चुनौतियों आ रहा रही हैं. जडेजा को डेथ पर गेंदबाजी करने की योजना नहीं थी, लेकिन ब्रावो के चोटिल होने के साथ, हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था. हमने एक ऐसी स्थिति बनाने के लिए अच्छा किया जहां यह हमारे लिए काम कर सकती थी, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और इसे मोड़ना होगा."

ब्रावो को कहा लगी चोट?

publive-image

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि

"उन्होंने ने कहा कि ब्रावो को दाहिनी जांघ में चोट लगी है, जाहिर है कि उन्हें मैदान में वापस आने से रोकना काफी गंभीर था. वह वास्तव में निराश हैं कि वह अंतिम ओवर में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि टीम में आगे बड़ने के लिए उन्हें स्वस्थ होना होगा. इस स्तर पर, आप सोचेंगे कि इसमें कुछ दिन या कुछ सप्ताह लगेंगे."

सीएसके ने टपकाए शिखर धवन के कैच

publive-image

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए एस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन इस दौरान सीएसके ने उनके काफी कैच टपकाए, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस पर बोलते हुए कहा कि

"ठीक है, हमने पास उनके विकेट जल्दी लेने के अवसर थे लेकिन हमने उन्हें नहीं लिया. वह आक्रामक खेल रहे थे और वह सही खेल थे. आवशयक रन-रेट के अनुसार सही बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर हम उन्हें आउट कर देते, तो हम उनके मध्य-निचले क्रम पर दबाव डाल सकते थे, खेल अलग हो सकता था, उसके खिलाफ तीन-चार कैच छोड़ना थोड़ा बहुत था."

महेंद्र सिंह धोनी स्टीफन फ्लेमिंग ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2020