सीएसके को लग सकता है एक और झटका, कोच फ्लेमिंग ने दी ब्रावो की चोट पर अहम जानकारी

Published - 18 Oct 2020, 08:47 AM

खिलाड़ी

रविवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन की और जीत अपने नाम की. लेकिन इस मुकाबले में चेन्नई के मीडियम पेशर डवेन ब्रावो को चोट लग गई और वो अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी नहीं कर सके. जिसपर टीम के कोच फ्लेमिंग ने कहा.

चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने डवेन ब्रावो को आखिरी ओवर में चोट के चलने मैदान पर गेंदबाजी ना करने पर मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेस के दौरान चेन्नई के कोच फ्लेमिंग ने बताया कि

"दुर्भाग्य से डवेन ब्रावो चोटिल हो गए, इसलिए वह आखिरी ओवर नहीं फेंक सके. स्वाभाविक रूप से वह एक डेथ गेंदबाज हैं. इस तरह से हमारा सीजन चल रहा है. हम पर चुनौतियों आ रहा रही हैं. जडेजा को डेथ पर गेंदबाजी करने की योजना नहीं थी, लेकिन ब्रावो के चोटिल होने के साथ, हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था. हमने एक ऐसी स्थिति बनाने के लिए अच्छा किया जहां यह हमारे लिए काम कर सकती थी, लेकिन हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और इसे मोड़ना होगा."

ब्रावो को कहा लगी चोट?

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि

"उन्होंने ने कहा कि ब्रावो को दाहिनी जांघ में चोट लगी है, जाहिर है कि उन्हें मैदान में वापस आने से रोकना काफी गंभीर था. वह वास्तव में निराश हैं कि वह अंतिम ओवर में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि टीम में आगे बड़ने के लिए उन्हें स्वस्थ होना होगा. इस स्तर पर, आप सोचेंगे कि इसमें कुछ दिन या कुछ सप्ताह लगेंगे."

सीएसके ने टपकाए शिखर धवन के कैच

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए एस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. लेकिन इस दौरान सीएसके ने उनके काफी कैच टपकाए, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इस पर बोलते हुए कहा कि

"ठीक है, हमने पास उनके विकेट जल्दी लेने के अवसर थे लेकिन हमने उन्हें नहीं लिया. वह आक्रामक खेल रहे थे और वह सही खेल थे. आवशयक रन-रेट के अनुसार सही बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर हम उन्हें आउट कर देते, तो हम उनके मध्य-निचले क्रम पर दबाव डाल सकते थे, खेल अलग हो सकता था, उसके खिलाफ तीन-चार कैच छोड़ना थोड़ा बहुत था."

Tagged:

ड्वेन ब्रावो स्टीफन फ्लेमिंग महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020
jr. Staff

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play