5 मैच जब टीम इंडिया को मिली हार, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ही बना मैन ऑफ द मैच

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
Team India vs Pakistan Cricket Team Match Preview

क्रिकेट अनिश्चितताओं खेल है, इसीलिए मैच के दौरान कोई भी क्रिकेट पंडित यह दावा नहीं कर सकता है, कि कौन-सी टीम मैच जीतेंगी और कौन-सा खिलाड़ी सबसे दमदार प्रदर्शन दिखाएंगा। कई बार हमने देखा है कि मैच जीतने वाली टीम उम्दा प्रदर्शन तो करती है, लेकिन मैच में क्रिकेट प्रेमियों का दिल हारी हुई टीम का कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जीत से लेता है, जिस वजह से वो खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच चुना जाता है।

हम इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे मैचों के बारे में बताएंगे, जब टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ही अपने प्रदर्शन के दम पर मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वो 5 मैच जिसमें टीम इंडिया हारी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ही मैन ऑफ द मैच चुना गया:-

#5, साल 2004, स्टेडियम ‘सिडनी क्रिकेट ग्राउंड’

publive-image

साल 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में वीबी सीरीज खेलने के लिए गई हुई थी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का 7वां वनडे मैच खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 122 गेंदों पर 139 रन युवराज सिंह ने बनाएं। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने 46 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

बारिश वजह से बाधित हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 34 ओवर में 225 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 33.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबेस ज्यादा 72 गेंदों पर 95 रन एडम गिलक्रिस्ट ने बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट इरफान पठान और सौरभ गांगुली ने लिए। इस  मैच में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन युवराज सिंह को दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#4, साल 2009, हैदराबाद का ‘राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम’

publive-image

साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई हुई थी। इस दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेश्नल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर ताबड़तोड़ 350 रन ठोक डाले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 112 गेंदों पर 112 रन शॉन मार्श ने बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट प्रवीन कुमार ने लिए।

356 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन मैच के अंत तक पहुंचते-पुहंचते भारतीय टीम 49.4 ओवर में 347 रनों पर ढेर हो गई, जिसकी वजह से भारतीय टीम को बेहद कम 3 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ओर से सबसे ज्यादा 141 गेंदों पर 175 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाएं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्लिंट मैक्के और शेन वॉटसन ने लिए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शानदार 175 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#3, साल 2011, लंदन का ‘केनिंगटन ओवल स्टेडियम’

publive-image

साल 2011 में भारत की टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई हुई थी। इस दौरान लंदन के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 234 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 89 गेंदों पर 78 रन रविंद्र जडेजा ने बनाएं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट जिम्मी एंडरसन ने लिए।

बारिश वजह से बाधित हुए इस मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 43 ओवर में 218 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे इंग्लिश बल्लाजों ने 41.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 40 रन रवि बोपारा ने बनाएं। भारत की ओर से 3 विकेट अश्विन ने लिए, तो वही 2 विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। इस मैच में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रविंद्र जडेजा को शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#2, साल 2012, चेन्नई का ‘एमए चिदंबरम स्टेडियम’

publive-image

साल 2012 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई हुई थी। इस दौरान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टॉस जीत कर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 227 रन बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 113 रन एमएस धोनी ने बनाएं। जबकि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट जुनैद खान ने लिए।

228 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने आसानी से 48.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 228 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 101 रन नासिर हुसैन ने बनाएं। जबकि भारत की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए।

इस मैच में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में एमएस धोनी को उनके शानदार 113 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

#1, साल 2016, ऑस्ट्रेलिया का ‘ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड’

publive-image

साल 2016 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई हुई थी, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 124 रन रोहित शर्मा ने बनाएं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेम्स फॉक्नर ने लिए।

309 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से 49.00 ओवर में 3 विकेट खोकर 309 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन जोर्ज बेली ने बनाएं। इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा को शानदार 124 रन बनाने के लिए, मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह रविंद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच