"जंगल का शेर लौट आया है", विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, तो झूम उठा भारत, देखें मजेदार रिएक्शन

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कमाल का रहा। दुबई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली और रनों का....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (1)

रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन कमाल का रहा। दुबई के मैदान पर हुई इस भिड़ंत में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली और रनों का अंबार लगाते हुए अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का 51वां शतक जड़ा। विराट कोहली की इस पारी की मदद से टीम इंडिय पाकिस्तान को छह विकेट से रौंदने में रही, जिसके चलते भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वाहवाही की। जबकि पाकिस्तान टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

विराट कोहली ने खेली तूफ़ानी पारी 

virat kohli odi

23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह दुबई का दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई पाकिस्तान टीम की पारी 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई। 8 इस दौरान सऊद शकील ने 62 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया। जबकि इमाम उल हक ने 10 रन, बाबर आजम ने 23 रन, नसीम शाह ने 14 रन और आग़ा सलमान ने 19 रन बनाए। 

भारत को दिलाई जीत 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 रन के स्कोर पर ही भारत ने कप्तान विराट कोहली का विकेट खो दिया। वह 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। उन्होंने 111 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। विराट कोहली की इस विस्फोटक पारी से भारतीय फैंस काफी खुश हुए और उनकी तारीफ़ों के पुल बांधे। 

विराट कोहली की हुई वाहवाही 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस मैच विनर खिलाड़ी की हेल्थ हुई खराब

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिलने जा रहा अंतिम मौका, नहीं चला तो बर्बाद हो जायेगा पूरा क्रिकेट करियर

Virat Kohli IND vs PAK Champions trophy 2025 Saud Shakeel