रवि शास्त्री ने इमाम उल हक के रन आउट का सरेआम उड़ाया मजाक, उनकी इस बात से 'चाचा' इंजमाम उल हक को लग सकती है मिर्ची

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला. इस बड़े मैच में पारी की शुरुआत करने आए इमाम उल हक रन आउट हो गए. वहीं इस मैच में कॉमेट्री कर रहे रवि शास्त्री ने पाक खिलाड़ी का सरेआम उड़ाया मजाक...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ravi Shastri ने इमाम उल हक के रन आउट का सरेआम उड़ाया मजाक, उनकी इस बात से 'चाचा' इंजमाम उल हक को लग सकती है मिर्ची

Ravi Shastri ने इमाम उल हक के रन आउट का सरेआम उड़ाया मजाक, उनकी इस बात से 'चाचा' इंजमाम उल हक को लग सकती है मिर्ची Photograph: (Google Images)

Ravi Shastri: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पूरा विश्व इस महामुकाबले का लुफ्ट उठा है. पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. भारत से हारते ही पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर जाएगी. भारतीय गेंदबाजों ने उसके पूरे आसार बना दिए हैं. इस मुकाबले कॉमेट्री कर रहे पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से शास्त्री की यह बात पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को बुरी लग सकती है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा ? 

Ravi Shastri ने इमाम उल हक के रन आउट पर उड़ाया मजाक

Ravi Shastri ने इमाम उल हक के रन आउट पर उड़ाया मजाक
Ravi Shastri ने इमाम उल हक के रन आउट पर उड़ाया मजाक Photograph: (Google Images)

 भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले धाकड़ बल्लेबाज फखर जमान इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. फखर के रिप्लेसमेंट के रूप में इमाम उल हक को चुना गया. फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इमाम-उल-हक पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं.

उनके पाकिस्तान टीम और आवाम को काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. वह 26 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. जिसके बाद कॉमेट्री कर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पाक खिलाड़ी का मजाक उड़ाते हुए कहा,

'2018 से इमाम ने डेब्यू किया और 6 बार रन आउट हो चुके हैं, बाकी पाकिस्तानी प्लेयर्स से ज्यादा. इस लिस्ट के डॉन इंजमाम भी रहे जो करियर में 40 बार रन आउट हुए. यह परिवार में ही चलता है?'

सुनील गावस्कर भी नहीं रहे पीछे, कह दी यह बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजाम उल हक सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने 40 बार अपना विकेट रन आउट के रूप में गंवाया, जबकि उनके भतीजे इमाम ने 6 बार अपना विकेट रन के रूप में दिया है. जिसके बाद सुनील गावस्कर भी इमाम का मजाक उड़ाने में पिछे रहे. उन्होंने पर्सनल कमेंट करते हुए कहा, 

''नहीं, यह परिवार में नहीं चलता क्योंकि परिवार चल नहीं सकता.''

यह भी पढ़े: किसी के निकले आंसू, किसी का मुंह रह गया खुला का खुला, अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट ने पाकिस्तानी महिला फैंस के तोड़े दिल

Imam Ul Haq Champions trophy 2025 Ravi Shastri IND vs PAK