किसी के निकले आंसू, किसी का मुंह रह गया खुला का खुला, अक्षर पटेल की डायरेक्ट हिट ने पाकिस्तानी महिला फैंस के तोड़े दिल
Published - 23 Feb 2025, 11:11 AM

दुंबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में फैंस में भपपूर रोमांच देखने को मिला. पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत मिली , लेकिन, उसके बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को चलता कर दिया, उसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) अपनी शानदार फिल्डिंग से मेला लूट लिया.
फखर जमां की जगह खेल रहे इमाम उल हक ने बापू के सामने से रन चुराने की हिम्मद दिखाई. लेकिन, अक्षर पटेल कहां चूकने वाले थे. उन्होंने तीर जैसा सीधा निशाना स्टंप पर दे मारा. जिससे बचने के लिए इमाम उल हक ने भरषक प्रयास किया. लेकिन रन आउट होने से नहीं बच पाए. जिसके बाद एक पाकिस्तान महिला फैंस अपने आप को रोक नहीं पाई जो रिएक्शन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Axar Patel ने इमाम उल हक को किया रन आउट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/23/JmcTQRZQ22CQbG3Sg6MA.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम मे फखर जमां के बाहर हो जाने के बाद, सलामी बल्लेबाज के रूप में इमाम उल हक को चुना गया. उनसे बड़ी उम्मीदें थी कि वह भारत के खिलाफ एक शानदार स्टार्ट दिलाए. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. इमाम ने एक-एक रन बनाने काफी समय लिया. लेकिन, उन्होंने भारतीय फिल्डिंग को हलके में लेने की कोशिश की,
दरअसल, इमाम ने फुलर गेंद को खेला था मिड ऑन पर खेला. वह बॉल को ठहलाकर रन लेने के लिए दौड़ पडे. लेकिन, फिल्डर के तौर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) तैनात थे. उन्होंने सीधा थ्रो विकेटों पर हिट किया. इमाम ले डाइ लगाकर क्रीज में पहुंचने की पूरी कोशिश की. लेकिन, कामयाब नहीं हो सके और उन्हें 26 गेंदों में 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
पाकिस्तानी महिला फैंस का रिएक्शन हुआ वायरल
अक्षर पटेल (Axar Patel) की डायरेक्ट हिट के बाद दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खुशी लहर सी दौड़ गई. भारतीय टीम और फैंस की कुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. लेकिन, दूसरी ओर पाकिस्तान के फैंस काफी निराश नजर आए. पटेल ने जैसे ही डायरेक्ट सीधा विकेटों पर हिट किया तो पाकिस्तानी फैंस के चेहरों पर सन्नाटा पसर गया.
इमाम उल हक के रन आउट होने के बाद एक पाकिस्तानी महिला फैंस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है.अक्षर पटेल के हिट पर पाक महिला फैंस शॉक्ड रह गईं और अपने काने पर हाथ रखने को मजूबर हो गई. उन्होंने क्या इमाम ने भी नहीं सोचा होगा कि पटेल का थ्रो सीधा विकेटों पर जा लगेगा.
यहां देखें वीडियो...
— akash singh (@akashsingh17654) February 23, 2025
#AxarPatel की डायरेक्ट हिट ने पाकिस्तानी महिला फैंस के तोड़े दिल..यहां देखें पूरा वीडियो #INDvsPAK #Imamulhaq #BabarAzam
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) February 23, 2025
Watch - Axar's direct hit catches Imam short https://t.co/HqZ0Uqih9e pic.twitter.com/UasgHRAJW3
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 Imam Ul Haq axar patel