ना जाने इस मैच विनर से किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे हैं गौतम गंभीर, पाकिस्तान के खिलाफ भी कर दिया प्लेइंग-XI से बाहर

दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें महामुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया। वहीं गौतम गंभीर ने एक बार फिर इस मैच विनर को बाहर कर चौंका दिया है...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Gautam Gambhir,  Arshdeep Singh , Team India,  IND vs PAK

IND vs PAK: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें महामुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का ऐलान किया। टॉस के बाद जैसे ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 की घोषणा की, सभी हैरान रह गए। क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की अंतिम 11 में मैच विनर खिलाड़ी को ही जगह नहीं दी, जो पलक झपकते मैच का पासा पलटने का दम रखता था। अब इस फैसले की वजह से भारत को नए बड़े मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है। 

IND vs PAK मैच से भी इस खिलाड़ी को गंभीर ने बाहर चौंकाया

Arshdeep Singh bowling

दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में गौतम गंभीर ने एक बार फिर अर्शदीप सिंह को मौका नहीं दिया। उनकी जगह हर्षित राणा को चुना गया। टीम मैनेजमेंट का यह फैसला बेहद अजीब है। क्योंकि अर्शदीप को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने और दबाव का सामना करने का भी अनुभव है। साथ ही बाएं हाथ के गेंदबाज को दुबई की पिच पर गेंदबाजी करने का भी अनुभव है। मालूम हो कि अर्शदीप ने दुबई की पिच पर एशिया कप 2022 में मैच खेला था। हालांकि वह टी20 फॉर्म में जरूर थे। लेकिन उन्हें पता है कि गेंदबाज के लिए यह पिच कितनी मददगार है।

अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को तवज्जो

पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप सिंह को लेना अच्छा विकल्प होता क्योंकि वह बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जिनका सामना करना अक्सर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल देता है। अर्श ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान (IND vs PAK) के बल्लेबाज बाबर आजम को काफी परेशान किया है। ऐसे में महामुकाबले में अर्शदीप को न लेना चौंकाने वाला फैसला है। हर्षित राणा की बात करें तो उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। वह अच्छे गेंदबाज हैं। लेकिन पाकिस्तान जैसे हाई प्रेशर मैच में उन्हें मौका देना गौतम गंभीर का जोखिम भरा फैसला है। 

ऐसा है दोनों का वनडे करियर

गौरतलब है कि हर्षित राणा ने अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.2 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए : काव्या मारन के लिए इस खिलाड़ी ने चोट को भी दी मात, SRH की कप्तानी करने को हुआ तैयार, इस साल चैंपियन बनना तय

Gautam Gambhir team india IND vs PAK Arshdeep Singh