New Update
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन तेजी से अपने अंतिम दौर की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में कुल 70 मुकाबले खेले जाने हैं. उससे पहले 57 मैच खेले जा चुके हैं. फैंस को एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2021 में 20 साल की महिला से रेप में दोषी पाए गए 'भारतीय क्रिकेटर' पर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.
IPL 2024 के बीच रेप में फंसे 'क्रिकेटर' पर आया फैसला
- भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी (Nikhil Choudhary) घरेलू क्रिकेट टीम पंजाब के लिए खेलते हैं. वह अंडर-19 में पंजाब टीम का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. साल 2021 निखिल चौधरी एक विवाद में फंस गए थे. ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविल में 20 साल की लड़की से रेप करने का आरोप लगा था. लेकिन, अब 3 साल पुराने केस में राहत पहुंचाने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया है.
BBL में आ सकते हैं नजर
- 28 वर्षीय निखिल चौधरी (Nikhil Choudhary) रेप केस से बरी होने के बाद दोबारा मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. निखिल की बिग बैश लीग (BBL) में वापसी हो सकती है. उन्हें साल 2023 में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से पहली बार बीबीएल में खेलने का मौका मिला. इस लीग मेंमें अबतक 9 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 154 रन बनाने के साथ 5 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
चौधरी का 2023 में बढ़ा दिया गया था कॉन्ट्रैक्ट
- IPL 2024 के बीच निखिल चौधरी (Nikhil Choudhary) की BBL में वापसी हो सकती है. उनका पिछले साल अंत में कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक बढ़ा दिया गया था. उनकी वापसी को लेकर आंतरिक प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. क्रिकेट तस्मानिया की हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर सैलीएन बीम्स ने मीडिया को बताया कि आगामी सीजन में उनकी वापसी को देख रहे हैं.