New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Brett-Lee-Nikhil-Chaudhary-Hindi-Talk-BBL-2023-24.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
वीरवार को बिग बैश लीग 2023-24 (BBL 2023-24) का 26वां मुकाबला खेला गया। डॉकलैंड्स के मैदान पर मेलबर्न रेनेगेड्स और हॉबर्ट हरिकेन्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर नेथन एलिस की अगुवाई वाली टीम हॉबर्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स को न्योता दिया, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व धाकड़ गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) शानदार हिन्दी में बात करते दिखाई दिए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर निखिल चौधरी होबार्ट हरिकेन्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 4 जनवरी को उनका सामना विल सदरलैंड की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स से हुआ। इसी बीच कंगारू टीम के पूर्व धुरंधर ब्रेट ली (Brett Lee) ने उनसे हिन्दी में बात की।
दरअसल, हुआ ये कि जब निखिल चौधरी बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे तो ब्रेट ली ने उनसे कहा कि "मैं ब्रेट ली बोल रहा हूं, आप कैसे हो?" गेंदबाज ने इसका जवाब देते हुए कहा कि "मैं ठीक हूं, धन्यवाद." फिर ब्रेट ली ने कहा कि "मेरा हिन्दी थोड़ा-थोड़ा....आपसे मिलकर खुशी हुई" इसका निखिल चौधरी ने जवाब दिया "शुक्रिया, आपकी हिंदी भी काफी अच्छी है।" ब्रेट ली (Brett Lee) ने कहा, "मैं अभी भी अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं."
Brett Lee talking in Hindi to Nikhil Chaudhary in the BBL.pic.twitter.com/Otpeq2I1OD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले निखिल चौधरी मूल रूप से भारत के हैं। उनका जन्म दिल्ली में साल 1996 में हुआ था। उन्होंने कुछ साल तक भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। लेकिन कोरोना महामारी के शुरू होने से कुछ समय पहले वह छुट्टियाँ मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सीमाएं बंद हो गई और उनके लिए भारत वापिस लौटना मुश्किल हो गया।
ऐसे में निखिल चौधरी ने वहीं रहकर अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने नॉर्दर्न सबर्ब्स क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट खेला और शानदार प्रदर्शन किया। फिर कोच जेम्स होप्स की सिफारिश की मदद से उनकी एंट्री बीबीएल में हुई। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि युवराज सिंह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणाओं में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू