Virat Kohli की पोजिशन पर मंडराया खतरा, पूर्व खिलाड़ी ने विराट के नंबर पर इस खिलाड़ी को भेजने की उठाई आवाज 
Virat Kohli की पोजिशन पर मंडराया खतरा, पूर्व खिलाड़ी ने विराट के नंबर पर इस खिलाड़ी को भेजने की उठाई आवाज 

Virat Kohli: वेस्टइंडीज में अगले महीने टी20 विश्व कप 2024 की शुरूआत होने जा रही है. टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल को पहले ही किया चुका है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को स्क्वाड में रखा गया है. लेकिन, वह किसी भूमिका में नजर आएंगे यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है. रिपोर्ट्स की माने विराट विश्व कप में रोहित के साथ ओपन कर सकते हैं. वहीं इस बीच पूर्व खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. जिसमें उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे इस प्लेयर को नबर-3 पर खिलाए जाने की मांग की है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानके हैं…

‘Virat Kohli नहीं इस प्लेयर को नबर-3 पर भेजना चाहिए’

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी. कौन सा बल्लेबाज किस पोजिशन पर खेलेगा. इस सवाल का जबाव को केवल कप्तान रोहित शर्मा ही दें सकते हैं. हालांकि शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कह चुके हैं कि वह बी कंडीशन के हिसाब से एकादश को चुनेंगे. यह तभी निर्णय लिजा जाएगा कौन कहां खेलेगा. लेकिन, उससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपनी राय रखी है. उन्होंने नंबर-3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को खिलाए जाने की मांग की. उन्होंने  स्पोटर्स पर बीतचीत के दौरान कहा,

“मेरी सलाह यह होगी कि सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर उतारा जाये. वह टी20 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से है. अगर आप सर विव जैसे खिलाड़ियों से बात करें तो वह आपको बतायेंगे कि वह कैसे बल्लेबाजी को बेताब रहते थे.”

जल्दी उतारने पर पलट सकते हैं मैच पासा

  • सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में फॉर्म में आते दिख रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में हैदराबाज के खिलाफ मैच जीताऊ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नाबाद 102* रनों की पारी देखने को मिली थी. वहीं विश्व कप में उनकी आक्रामक अंदाज देखने को मिल सकता है.
  • ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि उन्हें बैटिंग के लिए जल्दी भेजना चाहिए. क्योंकि उनमें वह क्षमता है कि वह जल्दी बैटिंग करने आते हैं तो कम गेंदों में विशाल स्कोर खड़ा कर अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं. जबकि दूसरी पारी में जिता सकते हैं

लारा ने कहा इन दो टीमों के बीच हो सकता फाइनल

  • भारत आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का पहला विजेता था, जिसने 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्व में खिताब जीता था. तब से, भारत एक बार फाइनल में पहुंचा है और दो अलग-अलग मौकों पर सेमीफाइनलिस्ट रहा है, लेकिन ट्रॉफी उससे दूर रही है. वे 2014 में बांग्लादेश में  श्रीलंका से हार गए.
  • जबकि 2016 और 2022 में सेमीफाइनल में हार मिली. इस बार रोहित शर्मा की ट्रॉफी जीतने पर पूरी कोशिश रहेगी. ब्रायन लारा (Brian Lara) का भी मानना है कि इंडिया वेस्टइंडीज के साथ फाइनल खेल सकता है.

टी20 विश्व कप 2024के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय दल : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: 5 मैच में 33 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को वर्ल्ड चैंपियन ने दिया गुरुमंत्र, मान ली ये बात तो लौट आएगी फॉर्म

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...