न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लेंगे Rohit Sharma? खुद कोच ने ही खुलासा कर चौंकाया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारत के लिए टेस्ट और वन-डे क्रिकेट खेल रहे हैं और उनमें कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही उनके रिटायरमेंट की खबर ने चौंका कर रख दिया है।

author-image
CAH Cricket
New Update
Indian Captain Rohit Sharma will soon take retirement from Test Cricket Big revelation from his childhood Coach

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारत के लिए टेस्ट और वन-डे क्रिकेट खेल रहे हैं और उनमें कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 

लेकिन अब इसी बीच उनके कोच ने बड़ा दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा के 2027 में वन-डे कप में खेलने को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है। 

यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए कुछ ऐसी होगी 15 सदस्यीय Team India, 6 साल बाद इस दिग्गज की वापसी, केएल राहुल पर बड़ा फैसला

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनके रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक रोहित शर्मा साल 2027 में होने वाले वन-डे कप में खेलेंगे भी और कप्तानी करते हुए भी नजर आएंगे। इसके लिए वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास करने का ऐलान कर सकते हैं। उनके मुताबिक रोहित खुद को फिट रखने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था। 

WTC 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे Rohit Sharma?

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दैनिक जागरण से बात करते हुए रोहित के करियार को लेकर बड़ी बाते कहीं हैं। उन्होंने कहा,

“मैं यह नहीं कह रहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वो ऐसा कर भी सकते हैं, क्योंकि उनकी उम्र बढ़ रही है। इसी वजह से ऐसा लग रहा है कि वो टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। शायद वो वनडे के लिए खुद को फिट रखना चाहते हों। मैं एक चीज को लेकर जरूर वादा कर सकता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे”।

2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे Rohit Sharma!

Rohit Sharma

हाल ही में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें आगामी साल में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल पर होंगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी इन दोनों खिताब को भी अपनी झोली में जरूर डालना चाहेंगी। लेकिन इसके बाद साल 2027 में होने वाले वन-डे विश्व कप में क्या रोहित शर्मा खेल पाएंगे या नहीं यह कहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

रोहित की उम्र 37 साल की हो चुकी है और साल 2027 तक वो 40 साल के हो जाएंगे। ऐसे में 40 साल की उम्र में फिटनेस बनाए रखना और टीम इंडिया के लिए खेलते रहना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। लेकिन अगर वो ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं और टीम इंडिया के साथ वन-डे कप खेलते हैं तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। 

यह भी पढ़िए- Champions Trophy 2025 के लिए फाइनल हुआ वेन्यू, पाकिस्तान नहीं बल्कि इस देश में भारत खेलेगा अपने सभी मैच

Rohit Sharma