सेमीफाइनल में कंगारुओं को हराकर घर भेजने को तैयार है ये अकेला भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक चुका है 8 सेंचुरी

Published - 03 Mar 2025, 10:44 AM

Virat Kohli vs Aus CT 2025

Virat Kohli: 4 मार्च 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया बड़े मुकाबले में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली करारी हार का बदला रोहित शर्मा और अन्य भारतीय खिलाड़ी इस बार ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हराकर लेने के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं, सेमीफाइनल में कंगारुओं के ट्रॉफी जीतने के खिताब के सपने को चकनाचूर करने के लिए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही काफी रहेंगे। यह धाकड़ बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में कंगारुओं के खिलाफ अब तक 8 शतक और 14 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त में 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। वहीं, इस बार सभी भारतीय फैंस की नजरें भारत के पूर्व कप्तान और व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, तो वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर भी चाहेंगे कि कंगारुओं के खिलाफ कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से विराट पारी निकले। बता दें कि विराट कोहली के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार हैं।

उन्होंने साल 2009 से 2023 तक इन 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 49 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 47 पारियों में उन्होंने 53.79 के जबरदस्त औसत और 94 के स्ट्राइक रेट से 2367 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

कोहली को पसंद है ऑस्ट्रेलिया

विराट कोहली (Virat Kohli) को ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी इतनी पसंद आती है कि वह इस टीम के खिलाफ 47 पारियों में 8 शतक और 14 अर्धशतक ठोक चुके हैं यानी वह इस टीम के खिलाफ 47 पारियों में 22 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, विराट कोहली ने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक अर्धशतक इसी टीम के खिलाफ ठोके हैं। जबकि वेस्टइंडीज (9 शतक) और श्रीलंका (10 शतक) के बाद ऑस्ट्रेलिया (8 शतक) के खिलाफ सबसे अधिक शतक ठोके हैं यानी उनके 51 शतक में से 8 शतक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आए हैं।

अगर कोहली (Virat Kohli) सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट रूप धारण करके बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो फिर भारत को फाइनल में प्रवेश करने से कोई नहीं रोक सकता है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली ने फाइनल में कंगारुओं के खिलाफ अर्धशतक ठोका था, लेकिन तब भारत को खिताबी मुकाबला गंवाना पड़ा था। लेकिन इस बार विराट वह गलती दोहराने के मूड में बिल्कुल नहीं होंगे।

ये भी पढे़ं- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले अहम मैच से बाहर हुए मोहम्मद शमी! अर्शदीप नहीं बल्कि ये खूंखार गेंदबाज करेगा रिप्लेस

ये भी पढे़ं- पिछले 6 मैचों से बेंच पर ये होनहार खिलाड़ी गुजार रहा है अपना दिन, गंभीर-रोहित करा हैं सिर्फ वर्ल्ड टूर

Tagged:

team india Champions trophy 2025 ind vs aus Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.