इंडियन महिला टीम ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को रौंदकर रचा इतिहास, ट्रॉफी जीत लहराया तिरंगा

Women's T20 World Cup 2025: रविवार को भारत और इंग्लैंड टीम पांच मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भिड़ने वाली है। मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। इस भिड़ंत से पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Women's T20 World Cup 2025

Women's T20 World Cup 2025: रविवार को भारत और इंग्लैंड टीम पांच मैच की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए भिड़ने वाली है। मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। इस भिड़ंत से पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर इतिहास रच दिया। कुआला लुम्पुर में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज़ टीम की पारी 82 रनों पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की। 

82 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की टीम 

Women's T20 World Cup 2025

मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 (Women's T20 World Cup 2025) का आयोजन किया गया, जिसके फाइनल मैच की मेजबानी बयूमास ओवल ने की। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। कार्बो मेसो के अलावा कोई भी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा तक नहीं पार कीर सका। उन्होंने 18 गेनोद में 23 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जेम्मा बोथा ने 16 रन का योगदान दिया। जबकि फाय कॉलिंग 15 रन बनाने में सफल रहे। 

जी तृषा ने बरपाया बल्लेबाजों पर कहर 

भारतीय टीम की ओर से स्पिनर जी तृषा ने दमदार प्रदर्शन किया। चार ओवर डालते हुए उन्होंने 15 रन खर्च करते हुए तीन सफलताएं हासिल की, जिसके चलते उनका इकॉनमी रेट 3.75 का रहा। पारुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा के हाथ 2-2 विकेट लगी। शबनम एम डी एक ही विकेट ले पाई। विजे जोशीता के हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

भारत ने जीता Women's T20 World Cup 2025 का खिताब 

टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करते हुए जी कमालिनी ने 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गई। कायला रेनेके ने उनका विकेट अपने नाम किया। यह विकेट गिर जाने के बाद जी तृषा और सनिका चलके की जोड़ी ने भारत के स्कोरबोर्ड को 80 के पार पहुंचा दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 44 रन और 26 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंदकर भारतीय टीम ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2025) का खिताब अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 खेलने के लिए टीम इंडिया घोषित, यशस्वी जायसवाल बने कप्तान, तो अक्षर पटेल उपकप्तान!

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव से छिनने वाली है कप्तानी! इस वजह से अजीत अगरकर लेने वाले हैं बड़ा फैसला

team india South Africa team ICC Women's T20 World Cup