ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा भारत, 16 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका
Published - 05 Sep 2025, 08:41 AM | Updated - 05 Sep 2025, 08:48 AM

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच साल 2024-25 में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. वहीं टीम इंडिया (Team India) इस साल फिर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी.
इस बार टेस्ट नहीं बल्कि 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 16 खिलाड़ियों का नाम लगभग चिन्हित कर लिया है, जिन्हें इस सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना जा सकता है. जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि आधा दर्जन फ्लॉप प्लेयर्स को वनडे में वापसी का मौका दिया जा सकता है.
अक्टूबर में Team India ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी 3 वनडे
टीम इंडिया (Team India) इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में ही थी. 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 7 जनवरी को खेला गया था. जिसमें भारत को 7 विकेट से कारारी हार मिली थी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम फ्यूटर टूर प्लान के मुताबिक इस साल अक्टूबर में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.
जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. सीरीज का पहला वनडे पर्थ में 19 अक्टूबर 2025 में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 23, 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
रोहित-विराट की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों को आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेते हुए देखा गया था, तब से विराट-रोहित टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
वहीं दूसरी ओर चयनकर्ता भी अपने सीनियर खिलाड़ियों को ज्यादा समय तक मैदान से दूर नहीं देखना चाहेंगे. रोहित शर्मा को लेकर खबर है कि वह सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे सीरीज में उतर सकते हैं.
इन 6 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका
अंत में बात करते हैं चयनकर्ता लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे 6 साधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल कर सकते हैं.
1. शिवम दुबे : शिवम दुबे ने भारत के लिए आखिरी बार वनडे मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. दुबे वनडे प्रारूप में 4 मैच खेले हैं. जिसमें 10.75 की खराब औसत से 43 रन बनाए हैं. वहीं 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
2. रिंकू सिंह : रिंकू ने टी20 प्रारूप में अपने प्रदर्शन के काफी प्रभावित किया है, लेकिन वनडे में कोई छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने 2 वनडे मैच क खेले हैं. जिसमें 27 की औसत से सिर्फ 55 रन ही बना सके.
3. उमरान मलिक : रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक ने इस प्रारूप में अपना आखिरी मैच साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. तब से वापसी की मौका नहीं मिल सका है. हालांकि, उन्होंने अपनी लाइन लेंथ पर काफी का किया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुना जा सकता है. उन्होंने 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं.
4. शाहबाज अहमद : बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज शाहाबाज अहमद की करीब 4 से वनडे प्रारूप में Team India) का हिस्सा नहीं है. उनकी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आजमाया जा सकता है. शाहबाज ने भारत के लिए 3 वनडे खेले हैं. एक मैच में बैटिंग की. जिसमें कोई रन बनाए पाए. जबकि 3 विकेट अपने नाम किए.
5. करुण नायर : करूण को 8 साल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी का मौका मिला और कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. ऐसे में उन्हें व्हाइट वॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका साल 2016 के पास चांस मिल सकता है. उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच कही खेले हैं. इस दौरान 23 की औसत से सिर्फ 35 रन ही बना सके
6 खलील अहमद : वहीं इस लिस्ट में आखिरी नाम टीम इंडिया (Team India)के बाएं हाथ के तेज खलील अहमद का है. जिन्होंने साल 2019 से कोई वनडे मैच नहीं खेला है. मगर, उन्होंने इंग्लैंड में काउंट क्रिकेट में अच्छी बॉलिंग. जबकि आईपीएल में अच्छी लय में नजर आए. ऐसे में उनकी वनडे प्रारूप में कंगारू टीम के खिलाफ वापसी हो सकती है. खलील ने भारत के लिए 11 वनडे खेले हैं. जिसमें 15 विकेट चटकाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित दल
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, उमरान मलिक, शाहबाज अहमद, करुण नायर, खलील अहमद.
AUS vs IND 2025 : वनडे सीरीज शेड्यूल
क्रम | मैच | स्थान (Venue) | तारीख | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|---|
1 | 1st ODI | पेर्थ स्टेडियम, पेर्थ | 19 अक्टूबर 2025 | सुबह 11:30 बजे (~03:30 GMT) |
2 | 2nd ODI | अडिलेड ओवल, अडिलेड | 23 अक्टूबर 2025 | दोपहर 2:00 बजे (~03:30 GMT) |
3 | 3rd ODI | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG), सिडनी | 25 अक्टूबर 2025 | दोपहर 2:30 बजे (~03:30 GMT) |
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma india vs australia AUS vs IND 2025 AUS vs IND ODI Seriesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर