भारतीय टीम (India Team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 से बढ़त बनाई थी. लेकिन, लीड्स में इस जीत के सिलसिले को टीम इंडिया जारी नहीं रख सकी और मुकाबले को गंवा दिया. जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले को पारी और 76 रन से जीतकर श्रृंखला पर 1-1 से बराबरी कर ली.
दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच बेहद अहम होने वाला है. ओवल में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच में विराट कोहली के लिए कई चुनौतियां होगी. खासकर भारत के कुछ खिलाड़ियों से फैंस को ज्यादा उम्मीद होगी. लीड्स में की गई गलती को क्रिकेटप्रेमी फिर से दोहराते हुए नहीं देखना चाहेंगे. इस खास रिपोर्ट में उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो टीम के लिए ओवल में बेहद अहम साबित होंगे.
1. रोहित शर्मा
पूरे क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से खास पहचान बना चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला एक बार चल जाए तो अच्छे से अच्छे गेंदबाजों भी उनके सामने बौने नजर आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 2 पारियां छोड़कर उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तीन मैचों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और एक बार शतक लगाने से चूक गए हैं. अभी तक ओवरऑल उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
ऐसे में जाहिर सी बात है कि, ओवल के मैदान पर भी भारतीय टीम (India Team) के लिए रोहित शर्मा काफी अहम साबित होंगे. उनसे फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदे होंगी. टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने वाले हिटमैन कुछ वक्त से टेस्ट करियर में शतक नहीं लगा सके हैं. इसलिए ओवल में उम्मीद होगी कि वो कम से कम एक शतकीय पारी जरूर खेलें और टीम को बेहतरीन शुरूआत दें.
2. आर अश्विन
चौथे टेस्ट मैच में अगर इंशात की जगह आर अश्विन (R Ashwin) को उतारा जाता है तो वो टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा कुछ खास प्रभावी नहीं रहे हैं. लॉर्ड्स के बाद लीड्स में वो उतरे इशांत लय और लेंथ से भटके हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में चौथे टेस्ट मैच में उनकी जगह Ashwin को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. अभी तक इस सीरीज के खेले गए तीनों ही टेस्ट मैच में उन्हें कप्तान ने नजरअंदाज किया है.
ऐसा माना जा रहे है कि, ओवल की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार भी साबित हो सकती है. तो जाहिर सी बात है कि, कप्तान कोहली उनका ओवल के मैदान पर फायदा जरूर उठाना चाहेंगे. इतना ही नहीं यदि अश्विन चौथे मैच में उतरते हैं तो भारतीय टीम (India Team) की बल्लेबाजी को भी गहराई मिलेगी. क्योंकि गेंदबाजी के साथ उनका बल्लेबाजी में भी अच्छा अनुभव रहा है. विदेशी परिस्थितियों में कई बार उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.
3. जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 23 टेस्ट मैचों में 97 विकेट झटके हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि, बमराह ने अपनी घरेलू सरजमीं पर सिर्फ 4 विकेट टेस्ट में झटके हैं. जबकि बाकी के 93 विकेट उन्होंने विदेशी सरजमीं पर गेंदबाजी करते हुए झटके हैं. यानी घरेलू परिस्थिति से ज्यादा उन्हें विदेशी कंडीशन में सफलता हासिल हुई है.
इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ओवल टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगा. इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम (India Team) जीत हासिल करना चाहती है तो जसप्रीत बुमराह को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा. नॉर्टिंघम और लॉर्ड्स में जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से इंग्लिश खिलाड़ियों को परेशान किया था, उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद इनसे ओवल में भी की जाएगी. इसलिए वो टीम के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं. अभी तक खेले गए 3 टेस्ट में उन्होंने कुल 14 विकेट झटके हैं.