रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका, तो 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज की होगी छुट्टी, एशिया कप में ऐसा होगा भारत का 15 सदस्यीय दल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड, रिंकू-यशस्वी को बड़ा मौका

Asia Cup 2023: आईपीएल 2023 का कारवां अब खत्म होने की कगार पर है. इस सीज़न कुछ टीमों ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ टीमों ने निराश किया. वहीं आईपीएल 2023 के बाद टीम इंडिया अपने आने वाले टूर्नामेंट को फतेह करने की कोशिश में जुट जाएगी. टीम इंडिया आईपीएल के तुरंत बाद WTC फाइनल और फिर एशिया कप की तैयारी में जुट जाएगी.

वहीं इस साल आईपीएल 2023 में युवा खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. ऐसे में सिलेक्टर्स रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया का 15 सदस्यीय टीम कुछ इस प्रकार हो सकती हैं.

यशस्वी को मिल सकता है मौका

publive-imageगौरतलब है कि इस बार यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी से सिलेक्टर्स का मन मोह लिया है. आने वाले एशिया कप 2023 में चयनकर्ता  उन्हें ज़रूर मौका देना चाहेंगे. यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न रनों का अंबार लगाया है. उन्होंने खेले गए 14 मुकाबले में 48.08 की औसत के साथ 625 रन बनाए हैं.

इस सीज़न उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा यशस्वी पहले ऐसे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बना गए जिन्होंने एक सीज़न में सबसे जयादा 625 रन बनाए हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें ज़रूर मौका देना चाहेंगे.

रिंकू ने भी काटा है बवाल

publive-imageकोलकाता नाइड राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ रिकूं सिंह ने भी इस बार दमदार प्रदर्शन दिखाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू नें 5 गेंद में 5 लगातार छक्के जड़ कर उन्होंने साबित कर दिया था कि उनके पास प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है और वह बड़े मैच के खिलाड़ी है. एशिया कप 2023 में रिंकू भारत के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

उन्होंने अपना आखिरी मैच लखनऊ के साथ खेला था जिसमें उन्होंने 33 गेंद में 67 रन बनाए थे. बता दें कि रिकूं सिंह ने इस सीज़न मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 14 मैच में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए हैं. इस लिहाज़ से चयनकर्ता उन्हें ज़रूर मौका देंगे.

वहीं युवा खिलाड़ियों के अलावा टीम में अनुभवी खिलाडियों को शामिल किया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ एशिया कप 2023 में उतर सकती है.

भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, रिंकू सिंह, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर,

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 5 खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार बने मैन ऑफ द मैच, नंबर-3 पर चौंकाने वाला नाम

asia cup 2023 IPL 2023