अफगानिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, राहुल-अय्यर की हुई वापसी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अफगानिस्तान दौरे के लिए 18 सदस्यीय Team India का ऐलान, ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

फिलहाल टीम इंडिया (Team India)आने वाले एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से हो रहा है, जबकि इस मेगा इंवेट का आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप के बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है और इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. इस सीरीज़ में ऋषभ पंत को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है. इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है.

ऋषभ पंत को मिल सकती है बड़ी ज़म्मेदारी

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India)से इन दिनों दूर चल रहे ऋषभ पंत को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज़ के लिए उप-कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से होने वाला है वहीं आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के ज़रिए ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है. और बोर्ड उन्हें उप्कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है. फिलहाल वह चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए 66 टी-20 मैच में 987 रन बनाए हैं.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

Team India

आईपीएल 2023 में केएल राहुल को आरसीबी के खिलाफ चोट लग गई थी, तब से वह टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-2-0 सीरीज़ के ज़रिए टीम इंडिया मे वपासी कर सकते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर भी साल के शुरुआत में संपन्न हुई बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे.

तब से वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसे में वह अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी कर सकते हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर टी-20 के लिए अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. केएल राहुल ने 72 टी-20 मैच में 2265 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 49 टी-20 में 1043 रन बनाए हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का स्क्वाड

शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kl rahul shreyas iyer rishabh pant