पाकिस्तान-नेपाल को हल्के में लेकर चुनी एशिया कप की फिसड्डी टीम, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान, 10 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
Published - 11 Jul 2023, 12:03 PM

Table of Contents
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )की शुरुआत सितंबर में होने वाली है. एशिया कप 2023 में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 6 देशों में भारत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देश शामिल हैं. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है.
हालांकि बीसीसीआई पाकिस्तान और नेपाल को हल्के में लेते हुए हल्की टीम रवाना कर सकती है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं बोर्ड टीम इंडिया के स्क्वाड में ऐसे 10 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है, जिन्होंने अभी तक भारत की ओर से डेब्यू नहीं किया है.
सूर्यकुमार को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है और उनकी औसत भी कमाल की है. ऐसें में बोर्ड उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम का कप्तान बना सकती है. वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने 23 वनडे मैच में 433 रन बनाए हैं.
वहीं टी-20 आंकड़े पर नज़र डालें तो सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 48 टी-20 मैच में 46.53 की औसत के साथ 1675 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 3 शतक को भी अपने नाम किया है. इन शानदार आंकड़े को देखते हुए बोर्ड उन्हें कप्तानी का ज़िम्मा सौंप सकती है.
इन 10 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
आईपीएल 2023 में इन 10 खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया था. ऐसे में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए ये 10 खिलाड़ी बोर्ड की पहली पसंद हो सकते हैं. इन 10 खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैच में 48.07 की औसत के साथ 625 रन बनाए थे. इसके अलावा साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, मयंक डागर, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे और मोहसिन खान का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है.
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जितेश शर्मा, सुयश शर्मा, मयंक डागर वरुण चक्रवर्ती, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहसिन खान, और मोहम्द सिराज
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
asia cup 2023 Suryakumar Yadav