वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित, संजू-श्रेयस और कुलदीप हुए बाहर, तो 12 साल बाद इस दिग्गज की हुई वापसी
Published - 27 Aug 2023, 11:34 AM

Table of Contents
अक्टूबर में शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। 5 अक्टूबर से भारत में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जाना है। आईसीसी ने सभी देशों को टीम घोषित करने के लिए 5 सितंबर तक की डेडलाइन दी है। विश्वकप 2023 के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने भी अपनी टीम का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए संभावित टीम इंडिया के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।
World Cup 2023 में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री
इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाना है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी दस टीमें अगले महीने तक भारत आ जाएंगे। सब देश विश्वकप 2023 की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है।
क्रिकेट प्रेमी उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों का खुलासा करेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि टीम में ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो सकती है, जिसने लगभग साढ़े 12 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। जिस खिलाड़ी का यहां जिक्र हो रहा है, वो और कोई नहीं बल्कि 34 वर्षीय गेंदबाज पीयूष चावला हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
संजू सैमसन हुए World Cup 2023 से बाहर!
दरअसल, आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि पीयूष चावला वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन सकते हैं। क्योंकि इस आईपीएल में पीयूष चावला का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 16 मुकाबलों में कुल 22 विकेट हासिल की थी। पूरे सीजन वह बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे थे।
जहां पीयूष चावला की सालों के बाद टीम में वापसी होगी, वहीं संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव का पत्ता कट सकता है। संजू सैमसन को हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी काबिलियत साबित करने के कई मौके दिए गए थे, जिनका फायदा उठाने में वह नाकाम रहें और इसलिए अब उन्हें विश्वकप 2023 (World Cup 2023) से बाहर होना पड़ सकता है।
World Cup 2023 के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, पीयूष चावला, युज़वेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर